सोलो-डांसिग, सिगिग, एक्टिग व माडलिग में दिखाई प्रतिभा

एसडी पीजी कालेज में हरियाणवी टैलेंट फैक्ट्री व कालेज के संयुक्त तत्वावधान में टैलेंट आफ पानीपत का आयोजन किया गया। सोलो-डांसिग सिगिग एक्टिग एवं माडलिग की विधाओं में करीब 350 युवाओं ने भाग ले अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:00 PM (IST)
सोलो-डांसिग, सिगिग, एक्टिग व माडलिग में दिखाई प्रतिभा
सोलो-डांसिग, सिगिग, एक्टिग व माडलिग में दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, पानीपत : एसडी पीजी कालेज में हरियाणवी टैलेंट फैक्ट्री व कालेज के संयुक्त तत्वावधान में टैलेंट आफ पानीपत का आयोजन किया गया। सोलो-डांसिग, सिगिग, एक्टिग एवं माडलिग की विधाओं में करीब 350 युवाओं ने भाग ले अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। हर प्रतिभागी को डेढ़ मिनट का समय दिया गया। मुख्य अतिथि उद्योगपति पुनीत अत्री रहे। अध्यक्षता रीतू अरोड़ा ने की। अति विशिष्ट अतिथि कालेज प्रधान पवन गोयल रहे। मंच संचालन गुलाब पांचाल ने किया।

पुनीत अत्री ने कहा कि वंचित और सही मंच न मिल पाने के कारण कितनी प्रतिभाएं खिलने से पहले मुरझा जाती है। इस तरह के आयोजन उन प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराने का काम करते हैं। प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने हरियाणवी टैलेंट फैक्ट्री के संस्थापक वीरेंद्र शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि किसी दूसरे कलाकार के लिए सोचना और फिर उसके लिए मन से कुछ करना ही सच्चे कलाकार होने का प्रमाण है। वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिभा को मौका न मिल पाने के कष्ट को उन्होंने महसूस किया है। ऐसा किसी अन्य कलाकार के साथ न हो। इस अवसर पर रेडक्रास निदेशक सोनू, प्रोमिला लठवाल, मोना शर्मा, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य हरीदास शास्त्री, सोमदत्त शास्त्री, संदीप देशवाल, महक दीवान, नरेश शर्मा, सुमित गोयल, अधिवक्ता मनोज जागलान, राम रतन शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा, डा. सरिता दलाल मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी