हरियाणा में योग व्यायामशालाओं में होगी योग सहायकों की नियुक्ति, कोरोना को योग से हराएंगे

हरियाणा में में योग व्यायामशालाओं में योग सहायकों की नियुक्तियां होंगी। इसके लिए सरकार ने हरी झंडी भी दे दी है। अब पानीपत की 16 योग व व्‍यायामशालाओं को भी योग सहायक मिलेंगे। भर्ती के लिए छह सदस्यीय चयन कमेटी बनाई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:35 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:35 AM (IST)
हरियाणा में योग व्यायामशालाओं में होगी योग सहायकों की नियुक्ति, कोरोना को योग से हराएंगे
योग व्यायामशालाओं में होगी योग सहायकों की नियुक्ति।

पानीपत, जेएनएन। हरियाणा सरकार ने प्रदेश की 528 योग-व्यायामशालाओं  में आयुष योग सहायकों की आउटसोर्सिंग पर भर्ती को हरी झंडी दी है। इनमें से पानीपत की भी 16 योग व व्यायामशालाएं हैं।इनका संचालन अब आयुष विभाग करेगा।जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय चयन कमेटी गठित की गई है। कोरोना को अब योग से भी हराएंगे।

आयुष विभाग के डा. संजय ने बताया कि गांव मतनौली, शिमला गुजरान, ऊझा, परढ़ाना, भादड़, भालसी, भंडारी, नैन, बडौली, ददलाना, गांजबड़, झट्टीपुर, उग्राखेड़ी, बिहोली, धर्मगढ़ और कवि में पहले से ही योग-व्यायामशालाएं बनी हुई हैं। कालांतर में इनका संचालन खेल विभाग की ओर से होता रहा, फिलहाल बंद है। आयुष विभाग ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को पत्र भेजकर मांग की थी कि इन योग-व्यायामशालाओं को सुपुर्द किया जाए। इसके बाद से इनके संचालन का अधिकार आयुष विभाग को मिल गया है।

सरकार की ओर से गठित कमेटी इस माह के अंत तक आयुष योग सहायकों की भर्ती करेगी। जिला खेल विभाग में बतौर योग सहायक कार्य कर चुके आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

चयन कमेटी में शामिल सदस्य

चेयरमैन-जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी

मेंबर सेक्रेटरी-जिला आयुर्वेदिक आफिसर डा. सुषमा नैन

सदस्य-डीसी प्रतिनिधि-डीडीपीओ

सदस्य-चीफ मेडिकल आफिसर

विशेष आमंत्रित सदस्य-हरियाणा योग काउंसिल/आयोग प्रतिनिधि

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर शिखर धवन दोस्‍त की कोरोना संक्रमित मां की मदद को आगे आए, सोनू सूद को किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला कारनामा, शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन फरार, दूल्‍हा ससुराल पहुंचा तो हुई पिटाई

 यह भी पढ़ें: ममता शर्मसार, 3 दिन की नवजात को अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें: करनाल के कल्‍पना चावला अस्‍पताल में ब्‍लैक फंगस के दो आशंकित मरीज मिले, मचा हड़कंप

chat bot
आपका साथी