फेसबुक पर आई एयरपोर्ट पर नौकरी की पोस्ट, झांसे में आकर गंवाए एक लाख रुपये

यमुनानगर का साहिल पॉलिटेक्निक करने के बाद रोजगार की तलाश में था। इसी दौरान उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से आई पोस्ट देखी। रजिस्ट्रेशन के 1300 रुपये और फिर सिक्याेरिटी चार्जेज के 25 हजार रुपये जमा करवाए गए।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:54 PM (IST)
फेसबुक पर आई एयरपोर्ट पर नौकरी की पोस्ट, झांसे में आकर गंवाए एक लाख रुपये
जिन लोगों ने काल कर नौकरी का लालच दिया था, अब वह फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से आई पोस्ट के झांसे में कुलदीप नगर निवासी साहिल आ गया। उसे एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। जिन लोगों ने उन्हें काल कर नौकरी का लालच दिया था। अब वह फोन भी नहीं उठा रहे हैं। परेशान होकर साहिल के पिता कंवलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया।

साहिल पॉलिटेक्निक करने के बाद रोजगार की तलाश में था। इसी दौरान उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम से आई पोस्ट देखी। जिस पर एयरपोर्ट पर 702 सुपरवाइजर की भर्ती के बारे में लिखा हुआ था। इस पोस्ट के साथ आए लिंक एयर इंडिया डॉट जाॅब इन को साहिल ने ओपन किया, तो उस पर उसका रिज्यूम मांगा गया। साहिल ने रिज्यूम पोस्ट कर दिया। इसके बाद उधर से किसी महिला ने काल किया। जिसने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए 1300 रुपये जमा कराने होंगे। जिस पर साहिल के पिता कंवलजीत ने उनके दिए बैंक अकाउंट नंबर में 1300 रुपये जमा करा दिए। फिर कुछ समय बाद काल आई और साहिल का रजिस्ट्रेशन हो गया है। इसके लिए अब सिक्याेरिटी चार्जेज के 25 हजार रुपये देने होंगे। यह पैसा बाद में वापस मिल जाएगा। लालच में आकर उन्होंने यह पैसा भी जमा करा दिया।

बड़ी पोस्ट का दिया लालच

कंवलजीत सिंह ने बताया कि कॉल करने वाली महिला ने उन्हें बातों में उलझा लिया। यहां तक आश्वस्त किया कि वह साहिल को केबिन में लगवाएंगे। उसे एक ड्राइवर व गाड़ी भी एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से दी जाएगी। इसके लिए पहले एलआइसी का बीमा कराना होगा। इसके लिए 40 हजार 500 रुपये मांगे। यह पैसा भी बाद में वापस मिल जाएगा। इसके लिए काल करने वाली महिला, एलआइसी का कर्मी व एयरपोर्ट अथॉरिटी से वैरिफिकेशन के लिए आएंगे और यह पैसा भी रिफंड हो जाएगा। झांसे में आकर उन्होंने अपनी पत्नी के गहने व रिश्तेदारों से पैसा जुटाकर दे दिया। बाद में आरोपित टाल मटोल करने लगे।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी