यमुनानगर में कोरोना संक्रमित की दो की मौत, 79 लोगों के सैंपल पॉजिटिव

यमुनानगर में कोरोना संक्रमण से दो की और मौत हो गई। एक रादौर वहीं 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यमुनानगर के सुभाष गली निवासी 62 वर्षीय वृद्धा और रादौर के वृद्ध की मौत हो गई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 02:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 02:08 PM (IST)
यमुनानगर में कोरोना संक्रमित की दो की मौत, 79 लोगों के सैंपल पॉजिटिव
मरीज की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन के लिए लेने पहुंची स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम।

पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित एक वृद्धा सहित दो की मौत हो गई है। सुभाष गली निवासी 62 वर्षीय वृद्धा को बुखार होने पर पहले निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालत में सुधार न होने पर उसे मुलाना अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी रविवार को मौत हो गई।

कोरोना संक्रमित रादौर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हो गई। संक्रमित वृद्ध को इलाज के लिए मोहाली के फोर्टिज अस्पताल मेें कई दिन पहले भर्ती कराया गया था।

79 आए कोरोना के नए मामले

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि रविवार को जिले में 79 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 94 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिले में अब 3589 केस हो चुके हैं। जबकि 2830 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों का रिकवरी रेट भी 79 फीसदी हो गया है। 441 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। फिलहाल 700 सक्रिय मरीज हैं।

19 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से मुक्त

डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि रविवार को 19 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया। इनमें  मकान नंबर-9/2 इंद्रापुरम कालोनी जगाधरी, रामपुरा कालोनी यमुनानगर, मधु कालोनी चिट्टा मंदिर यमुनानगर, शांति कालोनी नजदीक चिट्टा मंदिर यमुनानगर, तीर्थ नगर यमुनानगर, सरस्वतीनगर के गांव काजीबांस, मकान नंबर-70 न्यू हमीदा कालोनी यमुनानगर, मकान नंबर-388-आर माडल टाउन यमुनानगर, न्यू हमीदा कालोनी लक्ष्मी सिनेमा के पीछे यमुनानगर, मकान नंबर-224 गांधीधाम नजदीक राम भवन मंदिर यमुनानगर, रादौर का गांव नागल, माता मोहल्ला रादौर, 11ए और 11बी कृष्णा कालोनी यमुनानगर, गांव पांसरा, 16एफ न्यू पुलिस लाइन कालोनी जगाधरी, 101 परथी नगर जगाधरी वर्कशाप, 1285 गउशाला कालोनी जगाधरी, गेट नंबर-8 आजादनगर व कलानौर से सील हटा दी गई है।

तीन कोरोना संक्रमित मिले

रादौर क्षेत्र के गांव रतनगढ़ (नंदपुरा) में एक महिला, किशनपुरा दामला में एक 12 साल का बच्चा व गांव खुर्दी में एक पुरूष संक्रमित मिला है। एसएमओ डा. विजय परमार ने बताया कि अब तक कुल 237 लोग कोरोना वायरस की बीमारी से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमेंं से 174 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 59 लोग अभी संक्रमित है। जिनमें से 43 लोगों को घर पर इलाज के लिए आइसोलेट किया गया है। जबकि 16 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी