वुशू पदक विजेताओं को किया पुरस्कृत

चांद एकेडमी के 25 पदक विजेता वुशू खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इन खिलाड़ियों ने सीनियर जूनियर व सब जूनियर खेलों के जिला प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीता।

By Edited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 06:28 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 06:47 PM (IST)
वुशू पदक विजेताओं को किया पुरस्कृत
वुशू पदक विजेताओं को किया पुरस्कृत
पानीपत, जेएनएन। चांद एकेडमी के 25 पदक विजेता वुशू खिलाड़ियों को ट्रैक शूट देकर पुरस्कृत किया। इन खिलाड़ियों ने सीनियर, जूनियर व सब जूनियर खेलों के जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर संस्था का नाम रोशन किया है। उक्त जानकारी देते हुए कोच राजीव ने कहा कि मुख्यातिथि बिट्टू पहलवान, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, भारतीय वुशू संघ के उपाध्यक्ष अनिल विज, हरियाणा वुशू संघ के वर्किंग सचिव राजकुमार सैनी व एकेडमी के चेयरमैन चांद बैनीवाल ने सभी को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया है। विज ने हरियाणा महिला टीम की कोच रजनी देवी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रजनी की मेहनत व लगन ने रंग लाई है। हरियाणा जूनियर और सब जूनियर टीम को देश में स्थान पाने का मौका मिला है। बिट्टू पहलवान ने कहा कि खिलाड़ियों की मदद के लिए वे सदा तैयार रहते हैं। पदक लाकर देश में जिला को रोशन करने वालों को सम्मानित करना उनका हर व्यक्ति का फर्ज है। इस अवसर पर संदीप बैनीवाल, सोमबीर शर्मा, शशि पहलवान, राजेंद्र, चरणजीत, राजेश व दीपक मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी