ग्रामीण क्षेत्र में 87 ट्यूबवेल ठीक होंगे, 36.18 लाख का वर्कआर्डर जारी

ग्रामीण क्षेत्र के खराब पड़े 87 ट्यूबवेल का 36.18 लाख का वर्कआर्डर जारी कर दिया गया। अब जल्द ही ट्यूबवेलों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वार्ड के ग्रामीण क्षेत्र को कवर करने के लिए नगर निगम ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:43 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र में 87 ट्यूबवेल ठीक होंगे, 36.18 लाख का वर्कआर्डर जारी
ग्रामीण क्षेत्र में 87 ट्यूबवेल ठीक होंगे, 36.18 लाख का वर्कआर्डर जारी

जागरण संवाददाता, पानीपत : ग्रामीण क्षेत्र के खराब पड़े 87 ट्यूबवेल का 36.18 लाख का वर्कआर्डर जारी कर दिया गया। अब जल्द ही ट्यूबवेलों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वार्ड के ग्रामीण क्षेत्र को कवर करने के लिए नगर निगम ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं। इस काम को पूरा करने के लिए एक साल का समय लगेगा। पहले से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। इस समस्या को लेकर कई बार लोग प्रदर्शन कर नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं।

शहर के 26 वार्डों में ग्रामीण क्षेत्र के खराब हुए ट्यूबवेल को ठीक करने के लिए कुछ जगहों पर काम शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। अब राहत मिलने की उम्मीद जगी। पेयजल की किल्लत पिछले दो साल से बनी हुई है। इसमें कई बार टेंडर लग चुके हैं। किसी न किसी कारण से बीच में लटक कर रह जाते थे। अब पहली बार टेंडर लगने के बाद वर्कआर्डर जारी हुआ है। इसका कुछ जगह पर काम शुरू हो चुका है। प्रतिदिन काम की ली जाएगी रिपोर्ट

खराब ट्यूबवेलों को ठीक करने के लिए किए जा रहे काम की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर मेयर अवनीत कौर को दी जाएगी। इसमें अगर कोई दिक्कत आई तो तुरंत समाधान किया सकेगा। इसके लिए भी अलग से टीम का गठन किया गया है। जो तुरंत समाधान करवाएगी। सभी ट्यूबवेल में डलेगी नई मोटर

खराब पड़े ट्यूबवेलों को ठीक करने के लिए सभी में नई मोटर डलवाई जाएगी। इसमें किसी भी ट्यूबवेल की पुरानी मोटर को ठीक नहीं किया जाएगा ताकि भविष्य में दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए सामान नया डाला जाएगा। एक साल से पहले किया जाएगा सभी ट्यूबवेलों को ठीक

नगर निगम की मेयर अवनीत कौर का कहना है कि खराब पड़े 87 ट्यूबवेलों लगा टेंडर का वर्कआर्डर जारी कर दिया गया है। इसमें काम को पूरा करने के लिए एक साल की समय अवधि तय की गई है, लेकिन इस कार्य को एक साल से पहले पूरा कर लिया जाएगा। रेनीवेल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक महिपाल ढांडा ने बताया कि ट्यूबवेल से अस्थायी समाधान किया जा रहा है। स्थायी समाधान तो रेनीवेल प्रोजेक्ट ही है। यमुना नदी से पानीपत को पानी पहुंचाने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके अलावा सिचाई विभाग के माध्यम से नहरी पानी दिया जा सकता है। सांसद के साथ मिलकर रेनीवेल प्रोजेक्ट का बजट लेकर आएंगे। इससे पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी