भारत नगर के युवक को महिला ने दी जान से मारने की धमकी

गढ़ी मुलतान गांव के देवेंद्र कंवर ने 18 मार्च 2020 को जीआरपी पानीपत में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। बड़े भाई गौतम को आत्महत्या के लिए उसने (राजीव) मजबूर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:49 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:49 AM (IST)
भारत नगर के युवक को महिला ने दी जान से मारने की धमकी
भारत नगर के युवक को महिला ने दी जान से मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, पानीपत : भारत नगर के एक युवक को महिला व उसके स्वजनों ने जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

भारत नगर के राजीव शर्मा ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि गढ़ी मुलतान गांव के देवेंद्र कंवर ने 18 मार्च 2020 को जीआरपी पानीपत में झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। बड़े भाई गौतम को आत्महत्या के लिए उसने (राजीव) मजबूर किया है। पुलिस ने जांच की तो झूठा मामला पाया गया और केस रद कर दिया। इसके बाद से गौतम का ससुर उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के सिखेड़ा गांव के गोपाल सिंह चौहान, साला अंकित और पत्नी पूनम रंजिश रखने लगे। गोपाल चौहान बेटी पूनम को उसके खिलाफ जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करवाने के लिए मजबूर करता है। पूनम और अंकित ने फोन कर धमकी दी कि उसे व उसके स्वजनों की हत्या करा देंगे। आरोपितों से उसे जान का खतरा है।

अवैध रूप से चला रहे थे बस, मंथली देने का आरोप, कटा चालान

जासं, पानीपत : जीटी रोड पर अवैध रूप से चल रही सवारी बस का रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने चालान कर दिया। हालांकि इससे पहले बस चलाने वाले अलग-अलग लोगों को कुल मिलाकर साढ़े दस हजार रुपये मंथली देने की बात कर रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर मामला उछला तो आरटीए की टीम मौके पर पहुंची। सहायक आरटीए राकेश कुमार ने बस को इंपाउंड करा दिया। मौके पर ही चालान किया। बस चलाने वाले कह रहे थे कि वे अलग-अलग जगहों पर 3500-3500 रुपये करके साढ़े दस हजार देते हैं। कभी बस चलाने में दिक्कत नहीं आई। जहां कोई रोकता है तो बात करा देते हैं। इस मामले में कौन रिश्वत ले रहा है, इसकी जांच होगी तो कई नाम सामने आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी