सफाई न होने से निकासी ठप्प, सड़क पर पानी, निकलना हुआ दूभर

जागरण संवाददाता समालखा खंड के ग्रामीण आंचल में लाख कोशिशों के बावजूद भी सफाई व्यवस्था सु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:15 AM (IST)
सफाई न होने से निकासी ठप्प, सड़क पर पानी, निकलना हुआ दूभर
सफाई न होने से निकासी ठप्प, सड़क पर पानी, निकलना हुआ दूभर

जागरण संवाददाता, समालखा : खंड के ग्रामीण आंचल में लाख कोशिशों के बावजूद भी सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहीं कारण है कि नाले व नालियां गंदगी से भरी होने पर पानी निकासी ठप्प हो रही है। लोगों का घरों से निकलना तक दूभर हो चुका है। गांव पंट्टीकल्याणा में भी सरकारी स्कूल के पास सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण सड़क पर गंदे पानी की ठहराव से ग्रामीण परेशान है। समस्या काफी दिनों से है, लेकिन ग्राम पंचायत की तरफ से उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

ग्रामीण कृष्ण चौहान, धर्मेन्द्र, नरेन्द्र छौक्कर, कर्मवीर राठी, रामनिवास प्रजापत, भाना ठेकेदार, पप्पा, सतीश, मोहकम छौक्कर, रमेश छौक्कर ने बताया कि वैसे तो गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मियों को लगाया गया है, लेकिन हर तरफ बुरा हाल है। छोटे व बड़े नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। निकासी ठीक न होने पर लोगों के घरों से निकलने वाला पानी राजकीय स्कूल के पास सड़क पर हरदम जमा रहता है। ऐसे में न केवल सड़क टूट रही है, बल्कि गंदे पानी के कारण मच्छर मक्खी पैदा होने पर बीमारी फैलने का भी भय बना हुआ है। गंदे पानी के कारण बदबू से आस पास रहने वालों का जीना तक मुहाल हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त समस्या से ग्राम पंचायत भली भांति परिचित है, लेकिन समस्या के समाधान की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। उन्होंने सफाई को दुरस्त करा पानी निकासी के समाधान की मांग की है, ताकि परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी