जहां लाइनलास ज्यादा, वहां छापे, 122 को बिजली चोरी करते पकड़ा, 48 लाख जुर्माना

निर्बाध बिजली देने की व्यवस्था के बीच बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह भी छह एसडीओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने इसराना मतलौडा सनौली रोड छाजपुर आदि सब डिविजन एरिया में छापेमारी कर 122 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:46 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:46 AM (IST)
जहां लाइनलास ज्यादा, वहां छापे, 122 को बिजली चोरी करते पकड़ा, 48 लाख जुर्माना
जहां लाइनलास ज्यादा, वहां छापे, 122 को बिजली चोरी करते पकड़ा, 48 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, पानीपत : निर्बाध बिजली देने की व्यवस्था के बीच बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह भी छह एसडीओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने इसराना, मतलौडा, सनौली रोड, छाजपुर आदि सब डिविजन एरिया में छापेमारी कर 122 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा। 322 किलोवाट के करीब लोड खर्च कर रहे थे। इन पर करीब 48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजली निगम की ये कार्रवाई सुबह चार बजे से छह बजे तक चली। लाइन लास वाले एरिया में कार्रवाई

यूएचबीवीएन के पानीपत सर्कल के एसई एसएस ढुल ने बताया कि निगम के अधिकारी व कर्मचारी मेहनत कर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बिजली चोरी कर राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। उस एरिया में लाइन लास बढ़ा तो ऐसे एरिया को चिन्हित कर छह एसडीओ के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई। ताकि बिजली चोरी को रोक व्यवस्था को ओर बेहतर बनाया जा सके। एसई ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। कोई कुंडी तो कोई मीटर बाइपास कर रहा था

एसई ने बताया कि जो उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। उनमें से कोई केबल में कट कर कुंडी तो कोई मीटर बाइपास कर चोरी कर रहा था। कई लोगों ने मीटर के साथ छेड़खानी भी की है। इसमें डीएस व एनडीएस कैटेगरी के उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर जुर्माने की अदायगी न करने पर केस दर्ज कराया जाएगा। गांवों में दरबार लगा ठीक किए 65 उपभोक्ताओं के गलत बिल

एसई एसएस ढुल ने बताया कि शनिवार को सर्कल के अंतर्गत आने वाले गांव कुटानी, जाटल व जवाहरा में खुले दरबार लगा उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। दरबारों में काफी उपभोक्ता बिल गलत आने व अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे। इनमें से 65 उपभोक्ताओं के मौके पर ही बिल ठीक किए गए। उन्होंने बताया कि दरबार में उपभोक्ताओं ने गांव में ट्रांसफार्मर की कमी, जर्जर तारों को बदले आदि की समस्या से भी अवगत कराया। जिनका जल्द समाधान कराया जाएगा। दूसरी ओर एमआरबीडी के लिए सेक्टर छह स्थित 33 केवी सब स्टेशन के कान्फ्रेंस हाल में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जहां सभी मीटर रीडर को रीडिग लेने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, ताकि रीडिग के गलती के चलते उपभोक्ता का गलत बिल न पहुंचे।

chat bot
आपका साथी