कच्चा कैंप में पानी की लाइन टूटी, घरों में दूषित सप्लाई

असंध रोड पर बसे कचा कैंप में इन दिनों लोग साफ पानी को तरस गए हैं। ठेकेदार की लापरवाही के कारण घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:20 PM (IST)
कच्चा कैंप में पानी की लाइन टूटी, घरों में दूषित सप्लाई
कच्चा कैंप में पानी की लाइन टूटी, घरों में दूषित सप्लाई

जागरण संवाददाता, पानीपत : असंध रोड पर बसे कच्चा कैंप में इन दिनों लोग साफ पानी को तरस गए हैं। ठेकेदार की लापरवाही के कारण घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। यहां पर निजी कंपनी सड़क के नीचे तार बिछा रही है। इस काम के दौरान पानी की सप्लाई वाली पाइप टूट गई है। इस वजह से घरों में दूषित पानी पहुंचने लगे हैं। पिछले चार दिन से यही हालात हैं। ठेकेदार को शिकायत करते हैं तो कहता है कि पहले केबल लाइन बिछ जाए। इसके बाद समस्या का समाधन कर देंगे। इस बीच, कच्चा कैंप के लोगों को गुरुद्वारे के ट्यूबवेल से बाल्टी भरकर पानी लाना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने मेयर अवनीत कौर को शिकायत की तो मेयर ने नगर निगम के कमिश्नर से बात की। मेयर ने बाद में बताया कि कमिश्नर के संज्ञान में मामला आ गया है। लिखित शिकायत दे दो, समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा। इस पर लोगों का कहना है कि जब कमिश्नर के संज्ञान में मामला है तो लिखित शिकायत की जरूरत क्यों है। नगर निगम की टीम यहां पर समस्या का समाधान करने क्यों नहीं आती। पानी को भी तरस गए

कच्चा कैंप निवासी विकास त्यागी ने बताया कि लोग दूसरी कालोनियों और गुरुद्वारे में जाकर ट्यूबवेल से पानी भर रहे हैं। नगर निगम को ठेकेदार पर कार्रवाई करनी चाहिए। यहां पर पाइप लाइन ठीक करानी चाहिए। दूसरी तरफ हमसे ही लिखित शिकायत मांग रहे हैं। अफसर पीकर दिखाएं पानी

कच्चा कैंप निवासियों ने कहा कि नगर निगम के अफसर एक बार यहां का पानी पीकर दिखाएं। अगर अफसर पानी पी लेंगे तो वे भी लाइन में लगकर ये पानी पी लेंगे। अफसरों को आम लोगों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है। यहां सुनवाई नहीं होती

स्थानीय पार्षद अश्विनी ढींगड़ा ने जागरण से बातचीत में कहा कि सड़क बनते ही इसे तोड़ने के लिए विभागीय टीमें पहुंच जाती हैं। अब केबल बिछाई जा रही है। उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई। वह इसकी शिकायत करेंगे। नगर निगम में अव्यवस्था हावी है।

chat bot
आपका साथी