Water level in Ambala : मानसून के साथ ट्विन सिटी के जलस्तर में आया सुधार, पब्लिक हेल्थ विभाग ने ली राहत की सांस

हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश हुई। इस बार मानसून की बारिश की वजह से कई जिलों का जमीनी जलस्‍तर में सुधार हुआ है। ट्विन सिटी में भी जलस्‍तर बढ़ा। ट्विन सिटी में 7 लाख लोगाें की प्यास बुझाने को हो रही 80 लाख लीटर पानी की सप्लाई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:55 PM (IST)
Water level in Ambala : मानसून के साथ ट्विन सिटी के जलस्तर में आया सुधार, पब्लिक हेल्थ विभाग ने ली राहत की सांस
इस मानसून में अंबाला के जमीनी जलस्‍तर में सुधार आया है।

अंबाला, जागरण संवाददाता। ट्विन सिटी (शहर और छावनी) में भूलजल स्तर सुधर हुआ है। पब्लिक हेल्थ विभाग के मुताबिक मार्च में भूजल स्तर 115 मीटर रहा। अप्रैल से ही वाटर लेबल कम होना शुरू हो गया और जो 125 मीटर तक पहुंच गया था। भूजलस्तर कम होने से क्षमता के मुताबिक ट्यूबवेल लोगों के घरों तक जलापूर्ति नहीं कर पा रहे थे, जिसमें अब सुधार हो गया। शहर और छावनी के 7 लाख लोगों को गर्मी में प्यास बुझाने के लिए 80 लाख लीटर पानी की सप्लाई हो रही है। जबकि मार्च में 80 एमएलडी पानी की सप्लाई होती थी, जिसमें कनाल बेस 58.52 एमएलडी (1 एमएलडी = 10 लाख लीटर पानी) और ट्यूबवेल बेस 40.48 एमएलडी पानी की सप्लाई प्रतिदिन दो शिफ्टों में की जा रही थी जो बढ़कर कुल 125 एमएलडी हो चुकी है। ट्यूवबेल बेस से पानी की सप्लाई करने के लिए अंबाला और छावनी में 178 ट्यूबवेल लगाए गए हैं। अंबाला शहर में 44130 और छावनी में 39214 पानी के कनेक्शन है।

प्रति व्यक्ति 135 लीटर रोजाना पानी देने का लक्ष्य

पब्लिक हेल्थ विभाग की कार्ययोजना के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वालों के लिए रोजाना पानी देने का लक्ष्य है। इसमें सरकार की तरफ से तय गाइड लाइन को ध्यान में रखा जा रहा है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को एक दिन यानी 24 घंटे में 135 लीटर पानी दिया जाएगा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजाना 133 लीटर पानी की आपूर्ति किए जाने का दावा किया जा रहा है।

कालोनियों में बिछेगी 9300 मीटर पाइप लाइन

छावनी की अप्रूव्ड कालोनियों में 9300 मीटर पाइप लाइन बिछाए जाने का काम शुरू हो चुका है। इस पर करीब 165 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए टेंडर निकाले गए हैं और ऐसी तैयारी है कि अप्रूव्ड कालोनियों में पाइप लाइन बिछाकर लोगों के घरों तक पानी की सप्लाई पहुंचाई जा सके।

6 एमएलडी होती है पानी की बर्बादी

पब्लिक हेल्थ विभाग के आंकड़ों को मानें तो शहर और छावनी में 6 एमएलडी (60 लाख लीटर) पानी की बर्बादी होती है। पानी के इस बर्बादी को रोकने के साथ साथ 50 लाख लीटर पानी की और सप्लाई होगी। इस तरह कुल मिलाकर 1 लाख 10 हजार लीटर की पानी पाइप लाइन के जरिये लोगों के घरों तक पहुंचेगा।

पब्लिक हेल्थ विभाग अंबाला शहर

पानी की पाइप लाइन किलोमीटर में - 586.69 किलोमीटर

ट्यूबवेल की संख्या - 72

कनाल बेस पानी की सप्लाई - 37.72 एमएलडी

ट्यूबवेल बेस पानी की सप्लाई - 10.46 एमएलडी

सीवरेज कनेक्शन की संख्या - 26291

सीवरेज की लाइन - 404.91 किलोमीटर

पानी के कनेक्शन की संख्या - 44130

प्रति व्यक्ति पानी सप्लाई - 155 एलपीसीडी

पब्लिक हेल्थ विभाग अंबाला छावनी

नगर परिषद क्षेत्र और 16 गांव

पानी की पाइप लाइन किलोमीटर में -375.49 किलोमीटर

ट्यूबवेल की संख्या -106

कनाल बेस पानी की सप्लाई - 20.80 एमएलडी

ट्यूबवेल बेस पानी की सप्लाई - 30.02 एमएलडी

सीवरेज कनेक्शन की संख्या - 5446

सीवरेज की लाइन - 716.2 किलोमीटर

पानी के कनेक्शन की संख्या - 39214

प्रति व्यक्ति पानी सप्लाई - 155 एलपीसीडी

chat bot
आपका साथी