ओपीडी की छत से टपकता है पानी

सामान्य अस्पताल की ओपीडी बिल्डिग की छत से पानी टपकना बंद नहीं हो रहा। स्टाफ का कहना है कि ठेकेदार सही काम नहीं कर रहा। मरम्मत होने के बावजूद परेशानी बढ़ गई है। करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से जीटी रोड पर सामान्य अस्पताल बनाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:01 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:01 AM (IST)
ओपीडी की छत से टपकता है पानी
ओपीडी की छत से टपकता है पानी

जागरण संवाददाता, समालखा : सामान्य अस्पताल की ओपीडी बिल्डिग की छत से पानी टपकना बंद नहीं हो रहा। स्टाफ का कहना है कि ठेकेदार सही काम नहीं कर रहा। मरम्मत होने के बावजूद परेशानी बढ़ गई है। करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से जीटी रोड पर सामान्य अस्पताल बनाया गया था। इसकी ओपीडी की छत थोड़ी से बारिश होने पर ही टपकने लगती है। वर्ष 2019 में शिफ्टिग के बाद से लगातार ये समस्या आ रही है। पीडब्ल्यूडी को कई बार कहने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने विधानसभा में ये मुद्दा उठाया था। मरम्मत कार्य शुरू हुआ था लेकिन वह इतनी सुस्त रफ्तार से चल रहा है कि आज तक काम पूरा नहीं हो सका। एसएमओ डा.संजय कुमार ने बताया कि पानी टपक रहा है। लाइट बंद हो जाती है।

chat bot
आपका साथी