तीन सौ रुपये कटने के बारे में पूछा था, 17540 रुपये की ठगी हो गई

दलबीर नगर के राजेश कुमार ने क्रेडिट कार्ड से 300 रुपए चार्ज कटने पर किया कस्टमर केयर को फोन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:58 AM (IST)
तीन सौ रुपये कटने के बारे में पूछा था, 17540 रुपये की ठगी हो गई
तीन सौ रुपये कटने के बारे में पूछा था, 17540 रुपये की ठगी हो गई

-पीड़ित दलबीर नगर के राजेश कुमार ने क्रेडिट कार्ड से 300 रुपए चार्ज कटने पर किया कस्टमर केयर को फोन, ठग ने कर ली ठगी

-500 रुपए की खरीदारी के बाद कार मैकेनिक के क्रेडिट कार्ड से कटे थे 300 रुपये

जागरण संवाददाता, पानीपत : दलबीर नगर के कार मैकेनिक के खाते से आनलाइन 17,540 रुपये निकाल लिए गए। ठग ने पीड़ित के पास लिक भेजकर ठगी की है।

दलबीर नगर निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि वह कार मैकेनिक है। उनका एसबीआइ में खाता है। उनके पास बैंक का क्रेडिट कार्ड है। इसकी लिमिट 50 हजार रुपए है। उन्होंने 8 जून को क्रेडिट कार्ड से 500 रुपये की खरीदारी की थी। बैंक ने 300 रुपये और काट लिए। 300 रुपये कटने के संबंध में पूछने के लिए उन्होंने बैंक को शिकायत की। शिकायत का जवाब नहीं मिला तो उन्होंने गूगल सर्च से बैंक का कस्टमर केयर नंबर लेकर उस पर तीन बार काल की। किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर उनके पास काल आई और काल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। उसने 300 रुपये कटने की बात कही तो ठग ने रुपए लौटाने की बात कहकर एक लिक भेजा। लिक पर क्लिक करते ही उसके अकाउंट से 17,540 रुपए कट गए। राजेश ने बताया कि उनके खाते से 17,540 रुपये कटने के बाद ठगों ने 10-10 हजार रुपए और निकालने का प्रयास किया। इससे पहले बैंक से उन्हें काल आया और ट्रांजेक्शन के संबंध में पूछा। उन्होंने कोई ट्रांजेक्शन करने से मना किया तो बैंक ने उनका कार्ड ब्लाक कर दिया। इसके बाद उनके बाकी रुपए बच पाए। सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस ने मामला दर्ज किया। डाटा इंट्री आपरेटर के क्रेडिट कार्ड से 28460 रुयये निकाले

जासं, पानीपत : तहसील कैंप की तेज कालोनी की दीपिका ने पुलिस को शिकायत दी कि वह सेक्टर-29 पार्ट-1 स्थित एम टैक्स ओवरसीज में डेटा एंट्री की नौकरी करती है। वह कार्यालय में काम कर रही थी। तभी 12:15 से 12:29 बजे तक उनके पास काल आई। काल करने वाले बताया कि आपका बजाज फाइनेंस का आरबीएल कार्ड बंद हो जाएगा। वेरीफिकेशन के लिए कोड पूछा। इसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिमिट से 28460 रुपये निकाल लिए। उसके साथ ठगी कर ली गई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी