सेक्टरवासियों की चेतावनी- एक माह में पानी निकासी का हल नहीं तो जड़ेंगे कार्यालय पर ताला

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण शहर के ज्यादातर सेक्टरों में सीवर के पानी की योजना नहीं बना पाया है। ऐसे में सेक्टरों का पानी आसपास के क्षेत्र में जमा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:42 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:29 AM (IST)
सेक्टरवासियों की चेतावनी- एक माह में पानी निकासी का हल नहीं तो जड़ेंगे कार्यालय पर ताला
सेक्टरवासियों की चेतावनी- एक माह में पानी निकासी का हल नहीं तो जड़ेंगे कार्यालय पर ताला

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण शहर के ज्यादातर सेक्टरों में सीवर के पानी की योजना नहीं बना पाया है। ऐसे में सेक्टरों का पानी आसपास के क्षेत्र में जमा रहता है।

ऑल सेक्टर्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सेक्टरवासियों ने सोमवार को हशविप्रा के संपदा अधिकारी योगेश रंगा को ज्ञापन सौंपकर पानी निकासी और दूसरे मुद्दों के समाधान की मांग रखी। ईओ योगेश रंगा ने इन पर जल्द ही काम करने का भरोसा दिया। प्रधान बलजीत ¨सह ने कहा कि सीवर का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण सेक्टरों की सड़कें टूटती जा रही हैं। कई सेक्टरों में तो सड़क गड्ढ़ों में तबदील हो चुकी हैं। गंदगी जमा होने के कारण बीमारियां फैलने का भय लगा रहता है। लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। बारिश होने पर सड़कें तालाब में बदल जाती है।

खाली प्लॉट बने जंगल

सेक्टरों के खाली प्लाट जंगल बन चुके हैं। सेक्टरों में स्ट्रीट व्यवस्था ठप पड़ी है। सरकार का जोर सफाई पर है, लेकिन सेक्टरों में सफाई नहीं होती। खाली प्लाटों में कूड़ा कर्कट पड़ा रहता है।

इन सेक्टरों के प्रधानों ने रखी समस्या

इस मौके पर सेक्टर 29 पार्ट-1 प्रधान दिनेश बंसल, सेक्टर 7 के प्रधान बलजीत ¨सह, सेक्टर -6 प्रधान अजीत ¨सह, सेक्टर आठ प्रधान मेहर दास, सेक्टर 40 प्रधान जगन्नाथ, सेक्टर 18 प्रधान गुरदीप ¨सह, सेक्टर 24 के प्रधान कंवल ¨सह, शिव कुमार आर्य, सेक्टर 25 के मुनीष अग्रवाल, सेक्टर 29 से विनीत शर्मा, एसके त्यागी और दीनानाथ मौजूद रहे।

एक माह का दिया समय

ऑल सेक्टर्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बलजीत ने अधिकारियों की चेतावनी दी कि समस्याओं का निवारण किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो वे 18 अक्टूबर को हशविप्रा कार्यालय की तालाबंदी कर देगी।

संपदा अधिकारी ने सुनी समस्या

संपदा अधिकारी योगेश रंगा ने सेक्टर वाइज समस्या सुनी। संबंधित अधिकारियों को शिकायत दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे सेक्टर की सड़कें जहां बनाई जानी है उनका एस्टीमेट बनाए। जो प्लान बनने हैं उन्हें बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी