प्रापर्टी आइडी संबंधित आपत्ति दर्ज करवाने के लिए वार्ड वाइज शेड्यूल जारी

पहला शिविर वार्ड नंबर 10-13-14 के लिए सब्जी मंडी सनौली रोड पर सीनियर सिटीजन क्लब में लगाया गया। 21 अप्रैल तक यह शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:53 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:53 AM (IST)
प्रापर्टी आइडी संबंधित आपत्ति दर्ज करवाने के लिए वार्ड वाइज शेड्यूल जारी
प्रापर्टी आइडी संबंधित आपत्ति दर्ज करवाने के लिए वार्ड वाइज शेड्यूल जारी

जागरण संवाददाता, पानीपत : प्रापर्टी आइडी संबंधित क्लेम और आपत्ति दर्ज करवाने के लिए वार्ड दर वार्ड कैंप लगाए जा रहे हैं। सर्वे कंपनी याशी ने कैंपों का शेड्यूल जारी किया है। 19 अप्रैल से नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट की पहल पर शिविर लगने शुरू हुए हैं।

पहला शिविर वार्ड नंबर 10-13-14 के लिए सब्जी मंडी सनौली रोड पर सीनियर सिटीजन क्लब में लगाया गया। 21 अप्रैल तक यह शिविर लगाया गया। वार्डो के लोगों की मांग पर इसे एक दिन बढ़ा दिया गया। शिविर में वीरवार को 42 आपत्तियां दर्ज की गई। चार दिनों में कुल 215 लोगों ने आपत्तियां दर्ज करवाई।

दूसरा कैंप

वार्ड 21-22 के लिए 20 अप्रैल को सैनी मंदिर राम लाल चौक पर लगाया गया। 22 अप्रैल तक चले इस कैंप में तीन दिनों में 145 आपत्तियां दर्ज की गई। वीरवार को अंतिम दिन 45 आपत्ति दर्ज हुई।

तीसरा कैंप

वार्ड 11-12 के लिए 21 अप्रैल को बबैल रोड अपैक्स इंडस्ट्रिज डिस्पेंसरी में कैंप लगाया गया। दो दिनों में इस कैंप में 34 आपत्ति दर्ज की गई। वीरवार को 25 आपत्तियां दर्ज हुई। शुक्रवार (आज) को भी यह कैंप लगेगा। कैंप चार

वार्ड 15-19 के लिए आज 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक किशनपुरा वार्ड 15 राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैंप लगाया जा रहा है। ज्यादातर आपत्तियां नाम और एरिया से संबंधित

अब तक कैंपों में जो आपत्तियां दर्ज की गई है। उनमें ज्यादातर नाम और एरिया से संबंधित हैं। 80 प्रतिशत प्रापर्टी वे हैं जो सर्वे के दौरान लॉक थी। या लॉकडाउन के कारण प्रापर्टी रिफ्यूजड थी, जिनका डाटा नहीं मिला था। खाली प्लॉटों के सर्वे के दौरान मालिकों के नाम नहीं डाले जा सके। प्रापर्टी आइडी बना दी गई, ताकि कोई प्रापर्टी सर्वे से वंचित न रह सके। याशी कंपनी के सर्वे इंचार्ज सुरेश ने बताया कि इन कैंपों में ली जा रही आपत्ति को दूर करने के बाद नए बिल आएंगे। 30 अप्रैल के बाद नए बिल जारी होंगे। जिनकों भी कोई आपत्ति, क्लेम हैं वे इन कैंपों का लाभ उठाएं।

24-25-26 वार्ड के लिए कैंप

24 से 26 अप्रैल तक इन वार्डो के लिए कैंप लगाया जाएगा। वार्ड 1,2,3 व वार्ड 5-6-7 के लिए भी 24 से 26 अप्रैल तक कैंप लगेंगे। वार्ड 8-9-16-17-18-20-21 के लिए 27 से 30 अप्रैल तक कैंप लगेंगे।

chat bot
आपका साथी