Health News: मौसम बिगाड़ रहा सेहत, वायरल और डेंगू से बिगड़े हालात, बच्‍चों का रखें विशेष ध्‍यान

Health News बदलते मौसम की वजह से अचानक मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले शून्‍य है। वहीं डेंगू के कंफर्म मरीज बढ़कर 39 तक पहुंच गए हैं। बदलता मौसम बिगाड़ रहा सेहत वायरल-टायफाइड बढ़ा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:54 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:54 AM (IST)
Health News: मौसम बिगाड़ रहा सेहत, वायरल और डेंगू से बिगड़े हालात, बच्‍चों का रखें विशेष ध्‍यान
मौसम बदलने की वजह से बुखार के मरीज बढ़ रहे।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत में कोरोना संक्रमण हार चुका है, डेंगू पैर पसार रहा है। अब तक 39 मरीज पाजिटिव मिल चुके हैं। बदलते मौसम में वायरल, टायफाइड बुखार, निमोनिया व जुकाम के मरीज बढ़ने लगे हैं। सिविल अस्पताल में बुखार के रोजाना 150 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।

फिजिशियन कंसल्टेंट डा. जितेंद्र त्यागी ने बताया कि डेंगू बुखार के मरीज इस मौसम में बढ़ते ही हैं। इसके अलावा दिन की तेज गर्मी में लोग ठंडा पानी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक सेवन कर लेते हैं। रात्रि में कूलर-एसी चलाकर सोते हैं। रेफ्रिजरेटर में रखा भोजन खाते हैं। इससे जुकाम-खांसी और वायरल बुखार होता है। कई दिन तक बुखार रहने से निमोनिया की स्थिति बन जाती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है। वायरल संक्रमण एक से दूसरे तक भी पहुंचता है,इसलिए बेहतर होगा कि मरीज से दूरी बनाकर रखें। प्लेटलेट़्स किसी भी बुखार में कम हो सकती हैं। 20 हजार से प्लेटलेट्स कम हो जाएं तो मरीज काे खतरा बढ़ जाता है।

डा. त्यागी के मुताबिक टायफाइड का मुख्य कारण दूषित खानपान है। खासकर, दूषित जल का सेवन करने से टायफाइड बुखार होता है। बुखार होने पर अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लें, रक्त की जांच अवश्य कराएं।

प्लेटलेट्स कम होने के लक्षण

-चक्कर आना, कमजोरी और सुस्ती।

-आंखें लाल हो जाना।

-शरीर पर लाल चकत्ते उभरना।

-नाक-मुंह व मल में खून आना।

घटते-बढ़ते रहे डेंगू केस

2016- 12

2017-469

2018-133

2019- 04

2020-272

2021- 39 (19 अक्टूबर तक)

डेंगू बुखार के लक्षण

-तेज बुखार आना।

-सिर व मांसपेशियों में दर्द।

-उल्टी आना, ग्रंथियों में सूजन।

-आंखों में दर्द होना।

मच्छरों से बचाव के तरीके

-शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनें।

-खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाएं।

-घर-आफिस के आसपास पानी जमा न होने दें।

-कूलर और गमलों का पानी रोजाना बदलें।

-मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

-पानी की टंकी, बाल्टी को ढककर रखें।

वायरल बुखार के लक्षण

-खांसी-जुकाम-तेज बुखार

-थकान, जोड़ो में दर्द

-मांसपेशियों या बदन में दर्द

-सिर और गले में दर्द

-दस्त लगना

-त्वचा पर लाल रेशे

-आंखें लाल होना

टायफाइड बुखार के लक्षण

-102 डिग्री सेल्सियस से अधिक बुखार।

-शरीर में अत्यधिक कमजोरी आना।

-पेट दर्द, सिर दर्द, भूख कम लगना।

-उल्टी लगना।

chat bot
आपका साथी