डिपो पर राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा

गांव पत्थरगढ़ में ग्रामीणों ने डिपो से राशन नहीं मिलने कम राशन देने के मामले में ग्रामीणों की ओ से प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:42 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:42 AM (IST)
डिपो पर राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा
डिपो पर राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा

संवाद सहयोगी, सनौली : गांव पत्थरगढ़ में ग्रामीणों ने डिपो से राशन नहीं मिलने, कम राशन देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ग्राम सचिवालय के बाहर खडे़ होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा होते देख डिपो धारक बीच में ही डिपो बंद कर चला गया। आलम, रफीक, महबूब, सुलेमान, इकबाल, गुलजार, इलियास, शरीफ, असगर, नूरबानो, सलमा, रेशम ने बताया कि उन्हें चीनी, गेहूं नहीं दिया। इस बार प्रति व्यक्ति तीन किलो गेहूं दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भी उन्हें अभी तक राशन नहीं दिया गया। अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। राशन नहीं मिला तो डीसी कार्यालय के आगे धरना देंगे। डिपो धारक सलीम का कहना है कि उनके पास कुछ महीने पहले ही इस गांव की सप्लाई की ड्यूटी आई है। राशन ही कम आया है। निवर्तमान सरपंच अमजद मजिदी का कहना है कि शिकायत मिली है। समाधान कराएंगे। सफाई अभियान चलाया बीडीपीओ राजेश कुमार सोनी ने गांव सनौली खुर्द में खंड कार्यालय के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व युवा मंडल कार्यालय प्रांगण के आसपास युवाओं व सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान चलाया। सोनी ने बताया कि हर गांव में साफ सफाई व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी को अपने घरों के आसपास सफाई रखनी चाहिए। आसपास गंदगी न डालें। इस अवसर पर खंड सहायक जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुमित, सन्नी, रेखा, कोमल, अभिनव, ममता मौजूद रहीं। विजेता खिलाड़ियों का स्वागत जलालपुर प्रथम के तीन खिलाड़ियों ने जस्ट प्रो नेशनल गेम्स में पदक जीते। कुश्ती व कबड्डी प्रतियोगिता कुल्लू में हुई। अक्स व रोहित ने 54 किलोभार वर्ग मे गोल्ड मेडल जीता है। हरियाणा की कबड्डी टीम अंडर 17 आयु वर्ग गौरव की टीम ने भी गोल्ड मेडल जीता हैं। गौरव, अक्स, रोहित को ग्रामीण ढोल बाजों से गांव तक लाए। राजेश, बजिद्र शर्मा, बबीता, नरेंद्र, डिपी ने सम्मानित किया। राजपाल ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लें। निवर्तमान सरपंच रमेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।

chat bot
आपका साथी