जींद में बन रहे मेडिकल कॉलेज के गेट पर ग्रामीणों ने लगाया ताला, इस वजह से परेशान

जींद के गांव हैबतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के बाहर ग्रामीणा इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया। आरोप है कि गांव के गंदा पानी की निकासी बाधित हो गई है। शहर की सीवरज लाइन से कनेक्शन करने की मांग की।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:54 PM (IST)
जींद में बन रहे मेडिकल कॉलेज के गेट पर ग्रामीणों ने लगाया ताला, इस वजह से परेशान
जीद में बन रहे मेडिक्‍ल कॉलेज में ग्रामीणों ने ताला लगाया।

जींद, जेएनएन। गांव हैबतपुर के निकट निर्माणाधीन मेडिकल कालेज पर वीरवार सुबह ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मेडिकल कालेज के लिए गांव की पंचायती जमीन के 24 एकड़ जमीन मुफ्त में दी थी। पहले गांव के गंदे पानी की निकासी इसी जमीन पर होती थी। जिस समय जमीन दी थी उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि गांव में सीवरेज लाइन दबाई जाएगी और उसका कनेक्शन शहर की सीवरेज लाइन से कर दिया जाएगा।

प्रशासन ने गांव में सीवर की लाइन को डलवा दी, लेकिन एक साल हो चुका है कि इस लाइन का कनेक्शन शहर की लाइन से नहीं किया गया है। इसके चलते गांव में डाली गई सीवरेज लाइन ओवरफ्लो हो गई और गलियों में गंदा पानी भरने लगा है। इसके बार में प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन प्रशासन आश्वासन देकर उसे भूल गया है।

गलियों में भरे गंदे पानी पर मच्छर पनप रहे हैं और गांव में मलेरिया व डेंगू फैलने का खतरा बना हुआ हैं। पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था, उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक लाइन को जोड़ने का काम तक शुरू नहीं किया है। इससे परेशान होकर वीरवार सुबह गांव की महिलाएं व पुरुष गांव से नारेबाजी करते हुए मेडिकल कालेज पर पहुंची और उसके गेट पर ताला जड़ दिया। गेट बंद होने के चलते मेडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्य प्रभावित हो गया। बाद में जनस्वास्थ्य व हुडा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर अधिकारियों ने जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनके गांव के सीवरेज लाइन को शहर से नहीं जोड़ा जाता, तब तक वह ताला नहीं खोलेंगे।

chat bot
आपका साथी