मच्छरौली गांव में ग्रामीणों ने कराया हवन

महामारी से निजात पाने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा जड़ी बूटियों से निर्मित सामग्री के साथ हवन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:53 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:53 AM (IST)
मच्छरौली गांव में ग्रामीणों ने कराया हवन
मच्छरौली गांव में ग्रामीणों ने कराया हवन

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोविड-19 से निजात पाने के लिए गांव मच्छरौली में वैदिक रीति रिवाज अनुसार हवन किया गया। यह हवन निवर्तमान सरपंच की देखरेख हुआ। इसमें सर्व संगठन सेवा संस्थान की मुख्य भूमिका रही। महामारी से निजात पाने के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा जड़ी बूटियों से निर्मित सामग्री के साथ हवन का आयोजन किया गया। सुरेश काबरा ने बताया कि पानीपत जिले का कोई भी गांव अगर इस तरह के आयोजन करता है तो उसका संगठन हर तरीके का सहयोग करेगा।

सेवाभारती ने भी किया हवन

पानीपत : सेवा भारती व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर वायुमंडल शुद्धिकरण के लिए हवन किया गया। शुभारंभ ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल से चलकर प्रजापति कालोनी,खटीक बस्ती, जगजीवन राम कालोनी से होते हुए मराठा पब्लिक स्कूल शास्त्री कालोनी में संपन्न हुआ। इस आयोजन में सुरेश गांधी, अनिल मित्तल, संदीप पाल, हेमंत पाल, राजबीर, मेहर चंद पाल, कपिल, सुरेंद्र मौजूद रहे।

वैदिक परिवार की पहल

वैदिक परिवार एवं विश्व हिदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चौथे दिन आदर्श नगर, वीवर्स कॉलोनी व रामायणी चौक पर हवन किया गया। आनंद अस्पताल से विभिन्न गलियों में हवन वापस यहीं संपन्न हुआ। वैदिक परिवार के महासचिव डा. राजबीर आर्य ने हवन कराया। इस दौरान प्रसिद्ध सर्जन डा. पवन बंसल, विहिप के जिला अध्यक्ष राजीव भाटिया, राजीव सचदेवा, मुकेश आर्य, विजय गुलाटी, बिट्टू बजाज, संदीप घनघस, ईशु मंगला, पवन लाकड़ा, अशोक अरोड़ा, दलबीर आर्य, मदन लाल मौजूद रहे।

बापौली में कराया हवन

संस, सनौली : कोरोना महामारी के बीच लोग बचाव के लिए हर प्रयोग कर रहे हैं। प्रशासन सैनिटाइजर का छिड़काव करा रहा है तो लोग हवन से लेकर धुमनी तक दे रहे हैं। गांव बापौली में भी स्वच्छ वातारण को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने हवन कराया, ताकि वातवरण शुद्व व स्वच्छ हो सके। ग्रामीण सुनील, नवीन आर्य, अनिल, मनोज, जगदीश का कहना है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सावधानी के साथ स्वच्छता भी जरूरी है।

chat bot
आपका साथी