सर्विस लेन पर वाहन खड़े किए तो 1 दिसंबर से किया जाएगा जब्त : डीसी

जागरण संवाददाता, पानीपत : ट्रैफिक पुलिस की ओर से बार-बार बैंकों और दुकानदारों से आगाह किया जा रहा है कि वे वाहनों को सर्विस लेन पर न खड़ा करें। इससे जाम लगता है। इसकी परवाह न करते हुए वाहनों को सर्विस लेन पर खड़ा किया जा रहा है। अब सर्विस लेन पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में डीसी सुमेधा कटारिया ने बुधवार को लघु सचिवालय में बैंक अधिकारियों और एक प्रयास संस्था के पदाधिकारियों की बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 09:09 AM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 09:09 AM (IST)
सर्विस लेन पर वाहन खड़े किए तो 1 दिसंबर से किया जाएगा जब्त : डीसी
सर्विस लेन पर वाहन खड़े किए तो 1 दिसंबर से किया जाएगा जब्त : डीसी

जागरण संवाददाता, पानीपत : ट्रैफिक पुलिस की ओर से बार-बार बैंकों और दुकानदारों से आगाह किया जा रहा है कि वे वाहनों को सर्विस लेन पर न खड़ा करें। इससे जाम लगता है। इसकी परवाह न करते हुए वाहनों को सर्विस लेन पर खड़ा किया जा रहा है। अब सर्विस लेन पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में डीसी सुमेधा कटारिया ने बुधवार को लघु सचिवालय में बैंक अधिकारियों और एक प्रयास संस्था के पदाधिकारियों की बैठक की।

डीसी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु करना प्रशासन की प्राथमिकता है। शहर में यातायात ठीक से चले इसके लिए फ्लाईओवर के नीचे निश्शुल्क पार्किंग के प्रबंध किए गए हैं। पार्किंग में सात हजार वाहनों के खड़े करने का इंतजाम है। इसके बावजूद बैंक अधिकारी, उपभोक्ता और दुकानदार जीटी रोड की सर्विस लेन पर वाहन खड़े कर देते हैं। इससे जाम लगता है और लोग परेशान होते हैं। बैंक अधिकारी और दुकानदार अपने स्तर पर गार्डो के जरिये वाहनों को 30 नवंबर तक फ्लाईओवर के नीचे पार्किग में खड़े कराए नहीं तो 1 दिसंबर से ट्रैफिक पुलिस वाहनों को जब्त कर चालान करेगी। बैठक में एसडीएम गौरव कुमार, डीएसपी सतीश कुमार वत्स शर्मा, एलडीएम राकेश वर्मा और एक प्रयास संस्था के गौर लीखा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यहां सर्विस लेन पर खड़े किए जाते हैं वाहन

जीटी रोड पर दोनों तरफ सर्विस लेन पर रेडक्रॉस कार्यालय के सामने, आइबी कॉलेज, संजय चौक के नजदीक, आइसीआइसीआइ बैंक (गोहाना मोड़) आदि के पास वाहन खड़े किए जाते हैं। इससे जाम लगता है। इसी तरह से असंध रोड, रेलवे रोड, इंसार बाजार, पचरंगा बाजार, सनौली रोड, जाटल रोड और गोहाना रोड पर ट्रैफिक पुलिस महीने में दो-तीन दिन चालान कर कार्रवाई की इतिश्री कर लेती है। इससे वाहन चालकों को पुलिस कार्रवाई का डर नहीं है।

chat bot
आपका साथी