वाहन चालकों पासिग के लिए नहीं जाना पड़ेगा रोहतक, पानीपत में ही सुविधा

वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वाहन चालकों को पासिग के लिए अब रोहतक नहीं जाना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:48 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:48 AM (IST)
वाहन चालकों पासिग के लिए नहीं जाना पड़ेगा रोहतक, पानीपत में ही सुविधा
वाहन चालकों पासिग के लिए नहीं जाना पड़ेगा रोहतक, पानीपत में ही सुविधा

विनोद जोशी, पानीपत : वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वाहन चालकों को पासिग के लिए रोहतक जाना पड़ता था। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी व यशोदा ट्रांसपोर्ट व अन्य कई कंपनियों की वाहनों की पासिग पानीपत में शुरू हो जाएगी। बाकी कंपनियों के लिए भी पासिग के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।

जिलेभर में 10 हजार से ज्यादा वाहनों की पासिग पेंडिग पड़ी हैं। बता दें कि पानीपत के वाहन चालकों को अपने वाहनों की पासिग के लिए 76 किलोमीटर दूर रोहतक जाना पड़ता रहा हैं। रोहतक पहुंचते ही बड़ी मुश्किल से पासिग के लिए नंबर आता, लेकिन फिर भी काम होगा कि नहीं यह गारंटी नहीं होती। वहां कंपनी वाले कर्मचारी कोई न कोई कमी बताकर वाहनों को वापस भेज देते है और वाहन चालकों के पासिग के लिए रोहतक के कई-कई चक्कर कट जाते। अब इस समस्या से राहत मिलती नजर आ रही है। उम्मीद है कि शुक्रवार तक संबंधित कंपनियों के शोरूम में ही पासिग की व्यवस्था हो पाएगी। आटो चालकों को करना होगा अभी इंतजार

आटो चालकों के वाहन अभी पानीपत में पासिग नहीं हो सकेंगे। इसके लिए उन्हें अभी इंतजार करना होगा। इसके लिए डीटीओ ने रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी है। जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद हैं। जिले के लगभग आठ हजार आटो को अभी इससे राहत नहीं मिली है। कुछ माह पहले उन्हें राहत देने के लिए प्रशासन की तरफ से विचार किया गया था, लेकिन मामला सिरे नहीं चढ़ सका। पासिग के लिए पानीपत के आटो और ई-रिक्शा चालकों को लगभग 76 किलोमीटर जाना और इतने ही दूरी वापस आना पड़ता है। इसमें एक आटो का लगभग 500 रुपये से ज्यादा का डीजल लग जाता है और 800 रुपये की उसकी दिनभर की दिहाड़ी खराब हो जाती है। जानिए..कहां कितने कंपनी के वाहन रजिस्टर्ड

- जिले में 2013 से लेकर अब तक डीटीओ के पास रजिस्टर्ड हुए वाहन 15 हजार के करीबन

- टाटा कंपनी के वाहन पांच हजार के करीबन रजिस्टर्ड हुए।

- महेंद्रा कंपनी के वाहन 12 हजार से ज्यादा हुए।

- लीलैंड कंपनी के वाहन एक हजार के करीबन रजिस्टर्ड हुए। ------------ शहर के लोगों को मिलेगी राहत

डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट आफिसर (डीटीओ) डा. सुशील कुमार ने जागरण से बातचीत में बताया कि पासिग जल्द ही शुरू हो जाएगी। अभी साफ्टवेयर में दिक्कत चल रही है। इसके कारण ओटीपी नहीं आ रहा। उम्मीद है कि शुक्रवार तक पासिग शुरू जाएगी।

chat bot
आपका साथी