सब्जी बेचने वालों ने विधायक और सांसद को घेरा, नेताजी ने ये दिया जवाब

पानीपत में फड़ लगाकर सब्जी बेचने वालों का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शहर के विधायक प्रमोद विज और करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया एसडी कालेज में एक कार्यक्रम में आए हुए थे। यहां पर सब्‍जी वाले भी पहुंच गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:06 PM (IST)
सब्जी बेचने वालों ने विधायक और सांसद को घेरा, नेताजी ने ये दिया जवाब
सांसद संजय भा‍टिया से मिलने पहुंचे सब्‍जी विक्रेता।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में फड़ लगाकर सब्जी बेचने वालों ने शहर के विधायक प्रमोद विज और करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया को घेर लिया। दोनों एसडी कालेज में एक कार्यक्रम में आए हुए थे। फड़ वाले मांग कर रहे हैं कि उन्हें सनौली रोड से न उजाड़ा जाए। उन्हें वहीं पर सब्जी बेचने के लिए जगह दे दें। वे नई अनाजमंडी के पास नई सब्जी मंडी में नहीं जाना चाहते। विधायक विज ने कहा कि अगर सनौली रोड पर उनका प्लाट होता तो वे उन्हें दे देते। सांसद भाटिया ने कहा कि आप धरने पर बैठे रहो। मैं आपको नहीं उठाता। धरना देना आपका अधिकार है।

विधायक प्रमोद विज ने कहा कि अब तीन सौ लोगों को एक साथ सनौली रोड पर जगह नहीं मिल सकती। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि कोई जगह देखकर बताओ। दो दिन रुक जाइये। जब जगह मिल जाएगी तो आपको बता दिया जाएगा।

फड़ वाले वहीं रुक गए

कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फड़ वाले वहीं पर रुक गए। एसडी कालेज में अंदर कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर विधायक, सांसद और मेयर थीं। फड़ वाले बाहर थे। फड़ वालों का कहना था कि कोई न कोई जवाब लेकर ही जाएंगे।

इस तरह पहुंचे एसडी कालेज

फड़ वाले माडल टाउन में सांसद संजय भाटिया के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। संजय के बेटे चांद ने कहा कि पापा एसडी कालेज गए हैं। इस पर सभी एसडी कालेज पहुंचे। यहां आकर देखा तो संजय भाटिया नहीं थे। थोड़ी देर बाद वो कालेज आए। मासाखोर एसोसिएशन के प्रधान प्रेम का कहना है कि उनका रोजगार उजाड़ा गया है। बरसों से काम कर रहे थे। वे अपने काम के लिए हक ही तो मांग रहे हैं।

chat bot
आपका साथी