सब्जी मंडी आढ़ती व फैक्ट्री श्रमिक बने ठगी का शिकार, खाते से निकाले 1.20 लाख

ठगों ने आर्डर कंफर्म न होने के बाद रुपये रिफंड करने के नाम पर जहां सब्जी मंडी के आढ़ती के बैंक खाते से 54 हजार 339 रुपये निकाल लिए। वहीं फैक्ट्री श्रमिक के डेबिट कार्ड का क्लोन बना चार दिन में 65 हजार रुपये निकाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:33 PM (IST)
सब्जी मंडी आढ़ती व फैक्ट्री श्रमिक बने ठगी का शिकार, खाते से निकाले 1.20 लाख
सब्जी मंडी आढ़ती व फैक्ट्री श्रमिक बने ठगी का शिकार, खाते से निकाले 1.20 लाख

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं। ठग उपभोक्ताओं को अलग अलग तरीके से अपने जाल में फंसा उनके बैंक खातों से पैसे निकाल रहे हैं। हाल में भी दो लोग ठगों का शिकार बने। ठगों ने आर्डर कंफर्म न होने के बाद रुपये रिफंड करने के नाम पर जहां सब्जी मंडी के आढ़ती के बैंक खाते से 54 हजार 339 रुपये निकाल लिए। वहीं फैक्ट्री श्रमिक के डेबिट कार्ड का क्लोन बना चार दिन में 65 हजार रुपये निकाल लिए। बहन की शादी के लिए कपड़े खरीदने के दौरान पैसे की जरूरत पड़ने पर जब वो बैंक में पैसे निकलवाने के लिए पहुंचा तो ठगी होने का पता लगा। दोनों मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस नंबर -1

शहर के हुडा सेक्टर-24 निवासी हितेश नागपाल ने चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका सब्जी मंडी में आढ़त का काम है। उन्होंने 8 सितंबर को रेलिग डील्स साइड से 1,118 रुपये के कपड़े आर्डर किए थे। आनलाइन पेमेंट कर दी थी। उनके खाते से रुपये तो कट गए, लेकिन आर्डर कंफर्म नहीं हुआ। इसके चलते उन्होंने गूगल से कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर लेकर उस पर काल की तो तब किसी ने रिसीव नहीं की। अगले दिन उनके पास एक दूसरे नंबर से काल आई और आर्डर के बारे में बताते हुए कहा कि वो कंफर्म नहीं हुआ है। आपको दोबारा आर्डर करना होगा। वो पहले आपके रुपये रिफंड कर देंगे। रुपये रिफंड करने के लिए उन्होंने पहले एक लिक भेजकर एक रुपया भेजने को कहा। उन्होंने लिक पर क्लिक किया, लेकिन ठगी की बात सोचकर एक रुपया नहीं भेजा। शाम के समय उनके पास करीब 50 ओटीपी मैसेज आए। इस पर उसने बैलेंस चेक किया तो खाते से 54 हजार 339 रुपए कटे मिले। जिस पर वो हैरान रह गए और शिकायत पुलिस को दे केस दर्ज कराया। केस नंबर -2

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में बिहार के नालंदा जिले के गांव हनुमान गढ़ निवासी मोतीताती ने बताया कि वह हाल में विकास नगर गली नंबर 18 में सतपाल के यहां किराये पर रहता है और एक फैक्ट्री में सिलाई मशीन पर काम करता है। दो सितंबर को उसके पिता नागेश्वर की बुखार के कारण मौत हो गई थी। जिस कारण वो अपने घर गया था। वहां उसने एक एटीएम से चार हजार रुपए निकाले। अब पानीपत आने के बाद उसे बहन की शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो निकालने बैंक पहुंचा। लेकिन वहां जाकर पता चला की खाते में पैसे ही नहीं हैं। पीड़ित के मुताबिक किसी ने एटीएम के जरिये उसके खाते से 18 मई को 15 हजार, 19 मई को 20 हजार, 20 मई को 20 हजार व 22 मई को 10 हजार रुपये निकाल लिए। जो कुल राशि 65 हजार रुपये बनती है। उसके पास कोई मैसेज तक नहीं आया।

chat bot
आपका साथी