दिवाली के बाद शिफ्ट होगी सब्जी मंडी

सनौली रोड स्थित सब्जी मंडी को अब दिवाली के बाद अनाजमंडी के पास शिफ्ट करेंगे। यहां नई सब्जी मंडी बनाई गई है। पहले पांच नवंबर को मंडी शिफ्टिग की तिथि निर्धारित थी। तब किसान आंदोलन के कारण पुलिस फोर्स नहीं मिल सकी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 07:32 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 07:32 AM (IST)
दिवाली के बाद शिफ्ट होगी सब्जी मंडी
दिवाली के बाद शिफ्ट होगी सब्जी मंडी

जागरण संवाददाता, पानीपत : सनौली रोड स्थित सब्जी मंडी को अब दिवाली के बाद अनाजमंडी के पास शिफ्ट करेंगे। यहां नई सब्जी मंडी बनाई गई है। पहले पांच नवंबर को मंडी शिफ्टिग की तिथि निर्धारित थी। तब किसान आंदोलन के कारण पुलिस फोर्स नहीं मिल सकी। सोमवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नहीं मिल सके। अब मार्केट कमेटी का कहना है कि 16 नवंबर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी होंगे, पुलिस भी होगी। सनौली रोड से मंडी शिफ्ट कर देंगे। इसके साथ ही सनौली रोड पर 1979 में बनी सब्जी मंडी को नया ठिकाना मिल जाएगा। हालांकि यहां पर सब्जी बेचने वाले खुदरा विक्रेताओं ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है। नई मंडी में 90 प्लाट किए अलाट

नई सब्जी मंडी में 90 प्लाट अलाट किए गए हैं। इनमें खुली बोली पर लिए गए प्लाट भी शामिल हैं। अगस्त में 46 प्लाट आवंटित किए गए, जिनकी दुकानें अभी बनाई जानी हैं। दुकानदारों ने जनवरी 2021 तक का समय शिफ्टिग के लिए मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है। 400 खुदरा विक्रेताओं के लिए शेड

मार्केट कमेटी ने नई सब्जी मंडी में 400 खुदरा विक्रेताओं के लिए स्थान उपलब्ध करा दिया है। सनौली रोड सब्जी मंडी में 1500 से अधिक खुदरा विक्रेता हैं। 1979 में बनी सनौली रोड सब्जी मंडी

आढ़तियों ने बताया कि सनौली रोड पर सब्जी मंडी 1979 में बनाई गई थी। उस समय यह मंडी 50 साल के लिए बनाई गई थी। अभी मंडी को 50 साल पूरे नहीं हुए हैं। मंडी नगर सुधार मंडल की जमीन पर बनी हुई है। करीब डेढ़ एकड़ में यह मंडी चल रही है। शहर के बीचों बीच स्थित

सनौली रोड सब्जी मंडी शहर के बीचोंबीच स्थित है। इसके चारों तरफ रिहायशी एरिया है। महिलाओं से लेकर बच्चे तक मंडी में आसानी से सब्जी लेने आ जाते हैं। मंडी शिफ्ट होने के बाद रिहायशी एरिया के लोगों को सब्जी लेने में जरूर परेशानी आएगी। अब उन्हें रेहड़ी का इंतजार करना होगा या अनाजमंडी के पास जाना होगा। लाइसेंस धारक थोक आढ़ती किए जाएं शिफ्ट

दुकानदार सुभाष नारंग का कहना है कि लाइसेंस धारक थोक आढ़तियों को शिफ्ट कर दिया जाए। सनौली रोड पर छोटी मंडी रहनी चाहिए। खुदरा विक्रेताओं को यहां सब्जी बेचने की इजाजत मिलनी चाहिए। पहले यह नियम होता था कि मंडी शिफ्ट करने के लिए पुराने लाइसेंस धारक सभी दुकानदारों को प्लाट दिए जाते थे। उसके बाद बचे प्लाट अन्य लोगों का मिलते थे। अब ऐसा नहीं किया जा रहा है। 13 प्लाट देने के बाद खुली नीलामी की गई। उसके बाद 46 प्लाट महंगे दाम पर 60 लाख से अधिक में दिए गए हैं। 36 आढ़तियों की फाइलें अभी दफ्तरों में घूम रही है। इसके अतिरिक्त भी 50 से अधिक दुकानदार प्लाट के इंतजार में हैं। इन पर संकट आना तय

सनौली रोड सब्जी मंडी में कार्य कर रहे 1500 से अधिक खुदरा सब्जी विक्रेताओं सहित 70 से 80 दुकानदारों के कारोबार पर संकट आना तय है। सब्जी मंडी में किराना आदि चलाने वाले दुकानदारों को काम काज भी प्रभावित होगा। मार्केटिग बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार मंडी शिफ्ट की जा रही है। जिन लोगों ने नई सब्जी मंडी में प्लाट खरीदे हैं, वे भी मंडी शिफ्टिग की मांग कर रहे हैं। 16 नवंबर को मंडी शिफ्ट हो जाएगी।

- एनके मान, सचिव, मार्केट कमेटी, पानीपत

chat bot
आपका साथी