वैक्सीन का स्टाक खत्म, 21 दिनों में बुधवार को सबसे कम 432 डोज खर्च

को-वैक्सीन और कोविशील्ड डोज के अभाव में वैक्सीनेशन कार्यक्रम दम तोड़ रहा है। बुधवार को मात्र एक स्थान सिविल अस्पताल में ही टीका लगाया गया। नतीजा 21 दिनों के आंकड़े देखें तो सबसे कम मात्र 432 डोज खर्च हुई। उधर अस्पताल की पुरानी बिल्डिग में बने टीकाकरण केंद्र को आर्य पीजी कालेज के हाल में शिफ्ट कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 07:44 AM (IST)
वैक्सीन का स्टाक खत्म, 21 दिनों में बुधवार को सबसे कम 432 डोज खर्च
वैक्सीन का स्टाक खत्म, 21 दिनों में बुधवार को सबसे कम 432 डोज खर्च

जागरण संवाददाता, पानीपत : को-वैक्सीन और कोविशील्ड डोज के अभाव में वैक्सीनेशन कार्यक्रम दम तोड़ रहा है। बुधवार को मात्र एक स्थान, सिविल अस्पताल में ही टीका लगाया गया। नतीजा, 21 दिनों के आंकड़े देखें तो सबसे कम मात्र 432 डोज खर्च हुई। उधर, अस्पताल की पुरानी बिल्डिग में बने टीकाकरण केंद्र को आर्य पीजी कालेज के हाल में शिफ्ट कर दिया गया है।

जिला वैक्सीन स्टोर में स्टाक खत्म है। वैक्सीन के अभाव में वीरवार को भी मात्र एक स्थान आर्य पीजी कालेज में ही टीका लगाया जाएगा। इससे पहले 16 जून को कम वैक्सीनेशन हुआ था। उस दिन मात्र 547 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई गई थी। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग में 118 को पहली, 81 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 16 लाभार्थियों को पहला और 217 को दूसरा टीका लगाया गया। टीकाकरण केंद्र में भीड़ होने के कारण कई बार धक्का-मुक्की हुई। ग्रामीणांचल में टीकाकरण कम होना भी भीड़ का कारण है।

डा. पासी के मुताबिक वैक्सीन की डिमांड भेजी हुई है। पानीपत तीन प्राइवेट अस्पतालों (प्रेम अस्पताल, असंध रोड स्थित मदान अस्पताल व समालखा के देव अस्पताल) को भी 580 डोज अलाट हुई हैं। उम्मीद है इन अस्पतालों में भी वीरवार को डोज पहुंच जाएगा। कोविशील्ड की एक डोज 780 रुपये, स्पूतनिक की 1145 और को-वैक्सीन 1410 रुपये में लगाई जाएगी। बिल्डिग से सामान निकालना शुरू

सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिग की नीलामी नौ जुलाई की सुबह 10 बजे होनी है। बिल्डिग के मलबे की कीमत 18 लाख 98 हजार रुपये आंकी गई है,यहीं ये बोली शुरू होगी। अस्पताल प्रशासन ने फेब्रिकेशन का ढांचा, दरवाजे-खिड़की, पंखे-कूलर, बाथरूम-टायलेट में लगी टोंटियां, शीट, टैब आदि सामान निकालना शुरू कर दिया है। इन्हें दिए गए हैं नोटिस

पुरानी बिल्डिग स्थित सरबत दा भला ट्रस्ट, स्टेट बैंक के एटीएम, बिल्डिग के पास स्थित जय जवान कैंटीन और जनसेवा दल कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। वीरवार तक इन्हें सामान शिफ्ट करना है। हालांकि, बुधवार की शाम तक किसी ने भी सामान शिफ्ट नहीं किया। न कोई रिकवर, न कोई संक्रमित

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि बुधवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है, न कोई मरीज रिकवर हुआ है। इस माह में दूसरा दिन है, जब रिकवरी शून्य रही। जिला में अब तक मिले 31 हजार 68 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 420 रिकवर हो चुके हैं। 12 केस एक्टिव हैं और 636 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी