वैक्सीनेशन : वार्डों में बनेंगी टोलियां, पार्षद और विभिन्न एसोसिएशन संभालेंगी जिम्मा

कोरोना रोधी टीका की दूसरी डोज के प्रति लाभार्थियों की उदासीनता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिता बन गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन नया सिरदर्द है। अब शहर के प्रत्येक वार्ड में टोलियां बनाई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:21 PM (IST)
वैक्सीनेशन : वार्डों में बनेंगी टोलियां, पार्षद और विभिन्न एसोसिएशन संभालेंगी जिम्मा
वैक्सीनेशन : वार्डों में बनेंगी टोलियां, पार्षद और विभिन्न एसोसिएशन संभालेंगी जिम्मा

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना रोधी टीका की दूसरी डोज के प्रति लाभार्थियों की उदासीनता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिता बन गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन नया सिरदर्द है। अब शहर के प्रत्येक वार्ड में टोलियां बनाई जाएंगी। इनका काम टीका नहीं लगवाने वाले लाभार्थियों को प्रेरित कर, टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाना है। टोलियों का नेतृत्व पार्षद करेंगे।

डीसी सुशील सारवान ने सोमवार को इसी विषय पर लघु सचिवालय में पार्षदों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक, औद्योगिक-सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। डीसी ने कहा कि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका की दोनों डोज लगे, यह सभी को मिलकर सुनिश्चित करना है। वर्तमान में रोजाना लगभग सात हजार लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसे 10 हजार या इससे अधिक तक लेकर जाना है। कोरोना का नया वेरिएंट अधिक खतरनाक बताया गया है। इसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े, इसलिए 18 साल या इससे अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीका लगना है।

डीसी ने कहा कि जिला के सभी धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों सहित धर्मशालाओं में कोरोना रोधी टीका का प्रचार-प्रसार किया जाए। एक मोबाइल टीम भी टीकाकरण के लिए फील्ड में उतारी जाएगी। बैठक में मेयर अवनीत कौर, नगराधीश रविद्र मलिक, डिप्टी मेयर रविद्र फुले, पार्षद रविद्र भाटिया, विजय जैन, रविद्र नागपाल, सुशील भराड़ा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. शशि गर्ग, डा. नवीन सुनेजा, डा. मनीष पासी, सुरेश गुंबर, गौरव लीखा, मुनीष अंसारी, चमन गुलाटी, देवेंद्र नागपाल मौजूद रहे। आटो चालकों के लिए आज विशेष कैंप

डा. शशि गर्ग ने बताया कि आटो चालक एसोसिएशन की मांग पर मंगलवार सुबह 10 बजे से ईएसआइ अस्पताल के मुख्य द्वार के पास विशेष शिविर लगाकर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। इसमें पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों के लिए भी बहुत जल्द ऐसा ही कैंप लगेगा। शाम के शिविर लगेंगे

स्वास्थ्य विभाग जल्द ही सेक्टर-25 स्थित मित्तल मेगा माल, अनाज मंडी के पास जीटी रोड स्थित माल, बरसत रोड के पास पीवीआर माल में शाम के कैंप लगाएगा। तीनों माल में शाम के समय बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। आसपास फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिक भी ड्यूटी पूरी करने के बाद टीका लगवा सकेंगे। जागरण सीख

- राशन डिपो पर पहुंचे लाभार्थियों को टीका के लिए प्रेरित करें।

- सभी प्रकार के लाइसेंस, आवेदक के टीकाकरण के बाद जारी किए जाएं।

- जोमैटो-स्वैगी जैसी फूड चेन डिलीवरी ब्वाय का टीकाकरण कराएं।

- जन्म प्रमाण-पत्र जारी करते समय मुखिया का टीकाकरण प्रमाण पत्र देखें।

- उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों का टीकाकरण सर्टिफिकेट देंखें।

- ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को चिकित्सक प्रेरित करें। आज यहां लगेंगे विशेष शिविर

-गीता कालेज, करहंस

-गांधी आदर्श कालेज, चुलकाना

-रेडक्रास भवन, पानीपत स एएनएम

-आईबी कालेज, पानीपत 6864 को लगा कोरोना रोधी टीका

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि सोमवार को 6864 ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1458 को पहली और 3832 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 424 को पहली और 1150को दूसरी डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी