आंगनबाड़ी केंद्र से बर्तन व राशन, पुजारी की अलमारी से डेढ़ लाख की नकदी चोरी

शहर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। चोर मकान दुकान व शोरूम को निशाना बना रहे हैं। बीती रात भी चोर सिद्धार्थ नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर बर्तन व सामान चोरी कर ले गए। वहीं बबैल रोड स्थित शिवनगर में पुजारी के घर अलमारी से डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:31 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र से बर्तन व राशन, पुजारी की अलमारी से डेढ़ लाख की नकदी चोरी
आंगनबाड़ी केंद्र से बर्तन व राशन, पुजारी की अलमारी से डेढ़ लाख की नकदी चोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। चोर मकान, दुकान व शोरूम को निशाना बना रहे हैं। बीती रात भी चोर सिद्धार्थ नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर बर्तन व सामान चोरी कर ले गए। वहीं बबैल रोड स्थित शिवनगर में पुजारी के घर अलमारी से डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गए। केस नंबर-1

सेक्टर सात निवासी सविता ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सिद्धार्थ नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बतौर वर्कर कार्यरत है। आठ सितंबर को सुबह केंद्र खोलने के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे बंद करके चली गई थी। अगले दिन सुबह नौ बजे हेल्पर सुमन केंद्र पर आई तो बाहर गेट का ताला लगा और अंदर कमरे का ताला टूटा मिला। पता लगने पर वो भी मौके पर पहुंची और सामान चेक किया। उसने बताया कि चोर केंद्र से दो गैस सिलेंडर, 12 स्टील के कटोरे, छह गिलास, दो तेल की कैनी, 30 किलोग्राम चीनी, दो स्टील के पतीले व तीन रजिस्टर चोरी मिले। केस नंबर -2

बबैल रोड शिव नगर निवासी इंद्रपाल ने किला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बहरामपुर स्थित बाबा गोरखनाथ के मंदिर में पुजारी है। हर रोज सुबह उसका पूरा परिवार बाबा की सेवा में मंदिर में आ जाता है और शाम को लौटता है। उसने बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले उसने डेढ़ लाख रुपये घर पर कमरे के अंदर रखी अलमारी में रखे थे। आठ सितंबर को वह मंदिर में ही था और पत्नी व बच्चे घर आ गए थे। रात आठ बजे उसकी पत्नी अलमारी में कुछ और पैसे रखने के लिए गई तो अलमारी पहले से ही खुली मिली। देखने पर पता चला की उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये भी गायब मिले। पत्नी के बताने पर वो घर पहुंचा और डायल 112 के जरिये सूचना पुलिस को दी। पैसे साल भर में मंदिर में पूजा के दौरान आए थे। उसने बचाकर भंडारे आदि खर्च को लेकर अलमारी में लाकर रखे थे।

chat bot
आपका साथी