सरसों की बिजाई में एसएसपी खाद का प्रयोग करें

सरसों की बिजाई के समय डीएपी की जगह एसएसपी खाद का ही प्रयोग करें। इससे सरसों की बिजाई अच्छी तरह से होगी। फसल की पैदावार भी बढि़या होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:19 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:19 AM (IST)
सरसों की बिजाई में एसएसपी खाद का प्रयोग करें
सरसों की बिजाई में एसएसपी खाद का प्रयोग करें

जागरण संवाददाता, पानीपत : सरसों की बिजाई के समय डीएपी की जगह एसएसपी खाद का ही प्रयोग करें। इससे सरसों की बिजाई अच्छी तरह से होगी। फसल की पैदावार भी बढि़या होगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि सरसों की बिजाई के लिए एसएसपी उपयुक्त खाद है। इसमें 16 फीसद फास्फोरस के साथ-साथ 12 फीसद सल्फर भी होता है, जो फसल के तेल की गुणवत्ता व पैदावार को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने भी इस खाद के लिए उपयुक्त सलाह दी है। सरसों की फसल को आठ किलो फास्फोरस प्रति एकड़ की आवश्यकता होती है। एक बैग एसएसपी 16 फीसद प्रत्येक एकड़ पर डालने से पूरा हो जाता है। डीएपी 40 फीसद के एक बैग में 23 किलो फास्फोरस होता है। सरसों की लगभग तीन एकड़ बिजाई के लिए पर्याप्त है। प्राय यह देखने में आया है कि सरसों की बिजाई में किसान दो एकड़ में ही एक बैग डीएपी का डाल देते हैं। इससे ज्यादा धन खर्च होता है तथा खाद की मात्रा भी अधिक डाली जाती है। भूमि की उर्वरा शक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। एक बैग डीएपी का प्रयोग तीन एकड़ सरसों की बिजाई के लिए उपयुक्त है। सभी किसान इसका निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी