सात माह पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी सड़क, अब मानसून बीतने का इंतजार

सेक्टर 29 पार्ट टू में सात माह पहले दिसंबर माह में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाई गई थी। इससे आधा किलोमीटर की सड़क को कच्चा ही छोड़ दिया गया। अब निगम मानसून बीतने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही सड़क को बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:56 AM (IST)
सात माह पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी सड़क, अब मानसून बीतने का इंतजार
सात माह पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए उखाड़ी सड़क, अब मानसून बीतने का इंतजार

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर 29 पार्ट टू में सात माह पहले दिसंबर माह में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाई गई थी। इससे आधा किलोमीटर की सड़क को कच्चा ही छोड़ दिया गया। अब निगम मानसून बीतने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही सड़क को बनाया जाएगा। नगर निगम की इस तरह की कार्यप्रणाली से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे सेक्टर 29 की सड़क सिगल लेन बनकर रह गई। इससे कई बार सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।

अब सड़क कई जगहों से पांच फीट तक धंस चुकी है। यह सड़क जीटी रोड से सेक्टर 29 व 25 होते हुए सनौली रोड से मिलती है। इसमें आधा किलोमीटर का एरिया सात माह से बंद पड़ा है। इससे फोरलेन रोड अब सिगल लेन बनकर रह गया है। श्याम बाग गार्डन से लेकर जीटी रोड ड्रेन-1 बाइपास रोड की खुदाई कर सीवर डाली जाएगी। इसके बाद ड्रेन-1 के साथ सेक्टर-29 पार्ट-1 में सीवर लाइन डाली जाएगी। इस बीच डिवाइडर के साथ एक लेन पर ट्रैफिक चलती रहेगी। कम से कम दो माह तक बाइपास की ट्रैफिक प्रभावित रहेगी। बाईपास पर बने कट पर मिट्टी डालकर देना था रास्ता

निगम के अधिकारियों ने श्याम बाग से सज्जन चौक तक लेफ्ट में तीन कट आते हैं। प्रयास होगा कि इन कटों पर सीवर डालने के तुरंत बाद ही मिट्टी डालकर रास्ता बनाने की बात कही थी। लेकिन मिट्टी भी कम ही डाली गई। इससे सड़क एक तरफ से काफी नीची पड़ गई। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्या कहते हैं नियम

प्रोजेक्ट के तहत मानसून के दो माह पहले ही सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाता है ताकि मानसून में पता चल सके कि सड़क कितनी नीचे बैठेगी। यहां निगम ने सीवर लाइन सात माह पहले ही बिछा दी और मानसून का इंतजार किया जाने लगा। इससे शहर के आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई। अब मानसून आया तो सड़क कई जगहों पर पांच फीट तक धंस गई। निगम ने अभी तक कोई सांकेतिक निशान तक नहीं लगाए। इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। अब अगले माह 15 अगस्त तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। मानसून के तुरंत बाद बना दी जाएगी सड़क

नगर निगम की मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में बताया कि सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। अब मानसून खत्म होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी