युवती की इंस्‍टाग्राम पर बनाई फर्जी आईडी, अपलोड कर रहा अश्‍लील पोस्‍ट

हरियाणा के यमुनानगर की युवती ने पुलिस में शिकायत दी है कि इंस्‍टाग्राम पर किसी ने उसकी फर्जी आईडी बनाई है। उस पर अश्‍लील पोस्‍ट डाल रहााा। जांच में सामने आया कि आईडी बिहार के युवक ने बनाई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 05:41 PM (IST)
युवती की इंस्‍टाग्राम पर बनाई फर्जी आईडी, अपलोड कर रहा अश्‍लील पोस्‍ट
यमुनानगर की युवती का इंस्‍टाग्राम में फर्जी आईडी बनाई गई।

पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर अश्लील मैसेज करने का मामला सामने आया है। उसे मैसेज भेजकर धमकी भी दी जा रही है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 

 पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि उसने देहरादून से बीबीए की पढ़ाई पूरी की है। लॉकडाउन के बाद वह अपने घर आ गई। करीब एक साल से युवक ने उनके नाम से इंस्टाग्राम पर आइडी बनाई हुई है। इस आइडी पर अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं। आरोप है कि तेजाब फेंकने की भी धमकी दी जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर जांच की, तो पता लगा कि बिहार के पटना निवासी आयुष नाम के युवक ने यह फर्जी आइडी बनाई है। 

उधर, जठलाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने महिला पुलिस थाना में शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी किसी काम से गांव बहादुरपुर गई थी। आरोप है कि  गांव के रङ्क्षवद्र कुमार ने उनकी बेटी का रास्ता रोका और उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर आरोपित वहां से धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। 

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मूवी स्क्रिप्‍ट से कम नहीं थी पेपर लीक की प्‍लानिंग, चाय वाले से लेकर सब इंस्‍पेक्‍टर शामिल

ये भी पढ़ें: नकल माफिया में 12वीं से लेकर बीटेक पास, फ‍िर हरियाणा के इस शहर का नाम बदनाम

ये भी पढ़ें: ग्राम सचिव पेपर लीक के लिए मास्‍टर माइंड के बाद थे प्‍लान ए और बी, रोहतक में रची गई थी साजिश

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्‍लासेज में चला आपत्तिजनक वीडियो, ये 3 नाम आए सामने

chat bot
आपका साथी