134-ए के तहत 13 सेंटर पर 3042 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 277 रहे अनुपस्थित

नियम 134-ए के तहत रविवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दूसरी से नौवीं कक्षा तक की स्क्रीनिग परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 3319 में से 3042 परीक्षार्थियों ने उक्त परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:55 PM (IST)
134-ए के तहत 13 सेंटर पर 3042 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 277 रहे अनुपस्थित
134-ए के तहत 13 सेंटर पर 3042 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 277 रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, पानीपत : नियम 134-ए के तहत रविवार को शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दूसरी से नौवीं कक्षा तक की स्क्रीनिग परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 3319 में से 3042 परीक्षार्थियों ने उक्त परीक्षा दी। जबकि 277 परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों पर गैर हाजिर भी रहे। परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी खुश होकर बाहर निकलते दिखे। पूछने पर जवाब मिला। अंकल बहुत आसान पेपर आया था। चंद मिनट में कर दिया। हालांकि प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को निश्शुलक पढ़ाने की चाह रखने वाले कार व बुलेट पर बच्चों को लेकर आते दिखे। जिले में बनाए गए थे 13 परीक्षा केंद्र

134-ए की स्क्रीनिग परीक्षा को लेकर पानीपत खंड में आठ, मतलौडा में दो, समालखा, इसराना व बापौली में एक एक सेंटर बनाया गया। परीक्षा का समय दोपहर 12 से तीन बजे तक रखा गया। पेपर में बच्चों को केवल टिक मार्क करने के साथ खाली स्थानों को भरना था। ऐसे में ज्यादातर बच्चों ने 20 मिनट से आधे घंटे में पेपर को पूरा कर लिया। जिसके चलते बाकी का समय उन्हें डेस्क पर खाली बैठकर पूरा करना पड़ा। हालांकि छोटी कक्षाओं के बच्चों को इतनी देर तक बैठाकर रखने में शिक्षकों को मशक्कत करनी पड़ी। राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में दूसरी कक्षा के बच्चों को लेकर परीक्षा सेंटर बनाया गया था। जहां जल्दी पेपर करने के चलते पौने दो बजे के करीब ही बच्चों से पेपर लेना पड़ा। समय ने किया परेशान

स्क्रीनिग परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से दोपहर 12 से तीन बजे का समय दिया गया। ऐसे में कई विभाग अपने दूसरी व तीसरी कक्षा के बच्चे को सेंटर पर परीक्षा देने के लिए छोड़कर चले गए। लेकिन बच्चों द्वारा जल्द पेपर देने के चलते समय से घंटा भर पहले पेपर लिया तो वहीं परीक्षार्थी छोटे बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गया। राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में कुछ ऐसा ही हुआ। पौने दो बजे के करीब बच्चों से पेपर लेकर उन्हें भेज दिया गया। जहां कई बच्चों के अभिभावक नहीं होने पर वो परेशान होकर रोने लगे। अन्य अभिभावकों ने उनके रजिस्ट्रेशन नंबर पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिये अभिभावकों को जानकारी दी तो वो आकर बच्चे को ले गए। शांतिपूर्ण रही परीक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जिले में 134-ए को लेकर स्क्रीनिग परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। रजिस्ट्रेशन कराने वाले 3319 में से 277 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अब 10 दिसंबर तक परीक्षा का परिणाम पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले बच्चे के अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए। यदि किसी की ज्यादा मिलती है तो जांच करा कार्रवाई की जाएगी। किस सेंटर पर कितने बच्चों ने दी परीक्षा

सेंटर --- उपस्थित --- अनुपस्थित

जीएसएसएस बापौली - 63 - 9

जीजीएसएसएस इसराना -- 124 -- 25

जीजीएसएसएस व जीएमएसएसएसएस मतलौडा -- 343 -- 28

जीएमएसएसएस समालखा -- 223 -- 19

जीएमएसएसएसएस पानीपत - 310 -- 20

जीजीएसएसएस माडल टाउन पानीपत - 295 ---- 29

जीएसएसएस शिव नगर पानीपत - 295 --- 29

जीएसएसएस किशनपुरा - 297 --- 21

जीएसएसएस तहसील कैंप -- 275 --- 25

जीएचएस कैनाल कैंप -- 148 -- 20

एसडी सीसे स्कूल -- 339 -- 21

जिनवानी पब्लिक स्कूल -330 -- 31

chat bot
आपका साथी