कस्बे में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय, हर रोज चोरी हो रही बाइक

जिले में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। हर दिन किसी न किसी एरिया से लोगों की बाइक चोरी हो रही हैं। बीते दिनों में काफी बाइक चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि पुलिस कई बाइक चोर गिरोह को पकड़ जेल भी भिजवा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 04:22 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 04:22 AM (IST)
कस्बे में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय, हर रोज चोरी हो रही बाइक
कस्बे में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय, हर रोज चोरी हो रही बाइक

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में दोपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। हर दिन किसी न किसी एरिया से लोगों की बाइक चोरी हो रही हैं। बीते दिनों में काफी बाइक चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि पुलिस कई बाइक चोर गिरोह को पकड़ जेल भी भिजवा चुकी है।

मामला नंबर -1

हंसराज निवासी गांव चुलकाना ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह अभिनंदन सेल्स कारपोरेशन टीवीएस एजेंसी में बतौर अकाउंटेंट कार्यरत है। एक जुलाई को सुबह नौ बजे रोजाना की तरह अपनी डीलक्स बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर आया था। उसने बाइक को तेल गोदाम के बाहर खड़ा कर किया और अंदर चला गया। शाम को ड्यूटी खत्म होने पर बाहर आया तो बाइक गायब मिली।

मामला नंबर -2

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में राकेश निवासी ऊझा रोड एकता विहार कालोनी ने बताया कि वह सेक्टर 29 पार्ट वन स्थित चम्पो कारपेट्स फैक्ट्री में काम करता है। उसने अपनी बाइक को दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री के बाहर खड़ा किया था। शाम को छह बजे देखा तो बाइक गायब मिली जबकि चाबी भी उसके पास थी। उसने पुलिस से चोर का पता लगा बाइक बरामद करने की गुहार लगाई।

मामला नंबर -3

सूर्यकांत निवासी गांव जामनी जिला जींद ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक जुलाई को पानीपत में किसी काम से बाइक पर आया था। बाइक को लघु सचिवालय परिसर स्थित टाइपिस्ट काम्पलेक्स के नजदीक पेड़ के नीचे खड़ा कर अंदर चला गया। जब काम करके वापस आया तो उसकी बाइक गायब मिली। उसने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं चल सका।

chat bot
आपका साथी