ड्रेन निर्माण के लिए आया दो टन सरिया चोरी, केस दर्ज

नेशनल हाईवे किनारे ड्रेन निर्माण के लिए आया दो टन सरिया चोरी हो गया। कंपनी मालिक नीरज शर्मा ने थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। घटना गांव पट्टीकल्याणा के पास की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:20 PM (IST)
ड्रेन निर्माण के लिए आया दो टन सरिया चोरी, केस दर्ज
ड्रेन निर्माण के लिए आया दो टन सरिया चोरी, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, समालखा : नेशनल हाईवे किनारे ड्रेन निर्माण के लिए आया दो टन सरिया चोरी हो गया। कंपनी मालिक नीरज शर्मा ने थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। घटना गांव पट्टीकल्याणा के पास की है। नीरज शर्मा ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव रामसुरपुर महनवा का रहने वाला है। उसकी दीक्षित कांटेक्टर के नाम से कंपनी है। उसने नेशनल हाईवे 44 किनारे ड्रेन बनाने का काम ले रखा है। हाल में गांव पट्टीकल्याणा के पास चैनल नंबर 66 पर ड्रेन बनाने का काम चल रहा है। लेबर काम कर रही थी। कई दिन पहले चोट लगने के कारण वह काफी अस्वस्थ था। काम के बारे में कंपनी साइट इंजीनियर अभिषेक व जितेंद्र को भी पता था। कंपनी ने जैक्सन कंपनी से ड्रेन निर्माण के लिए करीब दो टन सरिया लिया था। यह सरिया चोरी हो चुका है।

chat bot
आपका साथी