पानीपत में दो हजार लोगों को लगाया टीका

एक दिन का लक्ष्य 3600 लाभार्थियों को टीका लगाना था। 45 से 60 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। 1321 ने टीका लगवाया इनमें दूसरी डोज लगवाने वाले 290 लोग शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:35 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:35 AM (IST)
पानीपत में दो हजार लोगों को लगाया टीका
पानीपत में दो हजार लोगों को लगाया टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले के सरकारी-निजी अस्पतालों की ओर से शनिवार को सुबह नौ से शाम चार बजे तक 31 केंद्रों में वैक्सीनेशन हुआ। सुबह नौ से शाम चार बजे तक कुल 2011 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। 45 से 60 वर्ष आयु के लाभार्थियों में काफी उत्साह दिखाया। जिला वैक्सीन स्टोर को को-वैक्सीन की 8000 डोज और मिली हैं।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि सोमवार को कोविशील्ड डोज का स्टॉक भी मिल जाएगा। एक दिन का लक्ष्य 3600 लाभार्थियों को टीका लगाना था। 45 से 60 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। 1321 ने टीका लगवाया, इनमें दूसरी डोज लगवाने वाले 290 लोग शामिल हैं। सीनियर सिटीजन वर्ग में 371 ने पहली और 250 ने दूसरी डोज लगवाई। 29 हेल्थ, 40 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी वैक्सीनेशन कराया है। डा. पासी के मुताबिक रविवार को भी 25 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण है।

उन्होंने 45 या इससे अधिक आयु के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रविवार अवकाश का पूरा लाभ उठाएं। घर में बैठने के बजाय नजदीकी केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवाएं।

40 लोगों का टीकाकरण

संसू, रिफाइनरी : स्वास्थ्य केंद्र ददलाना में शनिवार को कैंप लगाकर 40 लोगों को कोरोना रोधक वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव नैनपाल राणा ने कहा कि हमें टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए, ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना के मेडिकल ऑफिसर डा. अमन गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी पुरुषों और महिलाओं को वैक्सीनेशन अवश्य करवानी चाहिए। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। हर बुधवार और शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना में वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी