दो और मोबाइल फोन झपटमार गिरफ्तार

क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने मंगलवार को सेक्टर-18 राजकीय कालेज के पास वारदात की फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के सकरोद के नूर मलिक और खेखड़ा गांव के अमजद के रूप में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:01 AM (IST)
दो और मोबाइल फोन झपटमार गिरफ्तार
दो और मोबाइल फोन झपटमार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पानीपत : क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने मंगलवार को सेक्टर-18 राजकीय कालेज के पास वारदात की फिराक में घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के सकरोद के नूर मलिक और खेखड़ा गांव के अमजद के रूप में हुई। आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की।

इस मामले में आरोपित गुलफाम उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के खेखड़ा का पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

सीआइए-वन प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल को बागपत के ओसिका गांव के सौरव ने पुलिस को शिकायत दी कि वह सेक्टर-29 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। वह साइकिल से फैक्ट्री से घर लौट रहा था। रास्ते में मित्तल इंटरनेशनल फैक्ट्री के पास साइकिल रोक कर फोन से बात कर रहा था। इसी दौरान बाइक से दो युवक आए और उसका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी