कोरोना संक्रमण से दो और मौत, 40 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता पानीपत जिले में कोरोना संक्रमण से दो और मौत हो गई। इनमें राणा माजरा व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:52 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:52 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से दो और मौत, 40 मिले संक्रमित
कोरोना संक्रमण से दो और मौत, 40 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में कोरोना संक्रमण से दो और मौत हो गई। इनमें राणा माजरा वासी 57 वर्षीया महिला और वार्ड-12 निवासी 77 वर्षीय पुरुष है। सोमवार को 40 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। स्वस्थ होने पर 60 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। बता दें कि राणा माजरा में रविवार को भी कोरोना संक्रमित पुरुष की मौत हुई थी।

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि राणा माजरा वासी महिला पहले से बीमार थी। दो नवंबर को स्वाब सैंपल लिए गए, चार को रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। खानपुर मेडिकल कालेज में उपचाराधीन थी। छह नवंबर को उन्हें बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत हुई। 22 नवंबर की शाम को मरीज ने दम तोड़ दिया। वार्ड-12 के निवासी बुजुर्ग को खांसी-बुखार के चलते स्वजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 19 नवंबर को स्वाब सैंपल लिए गए, 21 को रिपोर्ट पाजिटिव आई। 23 नवंबर की सुबह मरीज की मौत हो गई। माडल टाउन में वृद्ध दंपती, दुर्गा एंकलेव में एक साल की बच्ची संक्रमित मिली है। मतलौडा में चार और बलाना में दो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव है।

सिविल सर्जन के मुताबिक सोमवार को 752 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिला में कुल पाजिटिव 8997 केसों में 8406 रिकवर हो चुके हैं। 463 एक्टिव, छह मरीज लापता हैं। अभी तक जिले में 122 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी