महिला को सम्मोहित कर अंगूठी व चेन की पार

पंचवटी कॉलोनी वासी महिला को सम्मोहित कर दो युवक गहने उतार ले गए। घटना सोमवार दोपहर की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:30 AM (IST)
महिला को सम्मोहित कर अंगूठी व चेन की पार
महिला को सम्मोहित कर अंगूठी व चेन की पार

जागरण संवाददाता, समालखा : पंचवटी कॉलोनी वासी महिला को सम्मोहित कर दो युवक गहने उतार ले गए। घटना सोमवार दोपहर की है। जब महिला बाजार में सामान खरीदने आई थी। तभी युवक मदद मांगने के नाम पर महिला के नजदीक आए और घटना को अंजाम दे फरार हो गए। सूचना चौकी पुलिस को दी गई।

पंचवटी कॉलोनी वासी सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह स्कूटी पर बाजार में सामान खरीदने गई थी। वह रेलवे रोड पर समाज सेवा समिति रोड के पास सेल से चप्पल खरीद बाहर स्कूटी के पास आई तो एक युवक पास आकर कहने लगा की मुझे सोनीपत जाना है। मैं भूखा हूं। खाना खाना है पचास रुपये दे दो। तभी बगल में खड़ा एक दूसरा युवक भी उसकी मदद करने के लिए कहने लगे। मदद के नाम पर उसने युवक को पर्स से पैसे निकालकर देते हुए सोनीपत जाने के लिए रास्ता तक बताया। इसी दौरान युवक उसे सम्मोहित कर सोने की अंगूठी और गले से चेन उतार फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरु कर दी। घर लौटी तो बेटी ने टोका

सीमा ने बताया कि युवकों की मदद के बाद वह किसी काम से मॉडल टाउन गई। वहां से घर लौटने के बाद चाय पीने लगी तो बेटी ने गले से चेन गायब होने की बात कही। इस पर वह दंग रह गई। देखा तो उंगली से अंगूठी भी गायब मिली। ठगे जाने का अहसास हुआ तो स्वजनों को अवगत कराया। सूचना पुलिस को देने के साथ बाजार में युवकों की काफी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि घर लौटते समय भी युवकों को महिला ने मॉडल टाउन के कोने पर खड़े देखा था। महिला ने बताया कि कई दुकानों पर सीसीटीवी फुटेज भी देखी। एक दुकान के लगे कैमरे में युवकों की सिर्फ पीठ दिखाई दे रही है। पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

सहयोग मांगने के नाम पर नजदीक आकर महिलाओं को सम्मोहित कर उनके गहने उतारकर या पैसे ले जाने की कस्बे में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसे ठग कई महिलाओं को शिकार बना चुके हैं। जबकि पुलिस केस दर्ज करने से आगे नहीं बढ़ पाई है।

chat bot
आपका साथी