सड़क हादसे में दो घंटे में दो मौत, एक जख्मी

वीरवार रात दो घंटे के दौरान जीटी रोड पर समालखा बिजली पावर हाउस और पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर के पास हादसे में दो लोगों की मौत हो गई एक जख्मी हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 08:21 PM (IST)
सड़क हादसे में दो घंटे में दो मौत, एक जख्मी
सड़क हादसे में दो घंटे में दो मौत, एक जख्मी

जागरण संवाददाता, समालखा : वीरवार रात दो घंटे के दौरान जीटी रोड पर समालखा बिजली पावर हाउस और पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर के पास हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, एक जख्मी हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा नंबर-एक

राकेश वासी समालखा ने बताया कि उसका भांजा आकाश उसके पास रहता था। दोनों गाड़ी चलाते थे। बृहस्पतिवार रात 10 बजे वह और उसका भांजा आकाश गन्नौर जा रहे थे। पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर के पास दोनों बाइक साइड में खड़ी कर शौच करने लगे। इस दौरान दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने आकाश को टक्कर मारी। वह (राकेश) बाल-बाल बच गया। सिर में चोट लगने से आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के जमा होने पर कार चालक भाग गया। सिविल अस्पताल पानीपत ले जाने पर डाक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। हादसा नंबर-दो

जीटी रोड के दिल्ली लेन पर पैदल जा रहे मुकेश वासी बैयापुर, सोनीपत को कार ने बिजली पावर हाउस के सामने टक्कर मार दी। पुलिस ने भाई सुरेंद्र की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुरेंद्र ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह उसे राज कुमार वासी भैंसवाल, पानीपत से फोन के जरिए हादसे का पता चला। उसने उसे बताया कि वीरवार रात 8 बजे मुकेश समालखा पावर हाउस के सामने जीटी रोड पर खड़ा था। पानीपत की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मारी। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी