छह दिन बाद फिर मिले दो कोरोना संक्रमित, एक रिकवर

संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी दो नए मरीज मिले हैं जबकि रिकवर एक हुआ। इससे पहले 18 जुलाई को भी दो केस आए थे। उधर एक दिन में 910 को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:06 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:06 AM (IST)
छह दिन बाद फिर मिले दो कोरोना संक्रमित, एक रिकवर
छह दिन बाद फिर मिले दो कोरोना संक्रमित, एक रिकवर

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम बेशक हुआ है, संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी दो नए मरीज मिले हैं, जबकि रिकवर एक हुआ। इससे पहले 18 जुलाई को भी दो केस आए थे। उधर, एक दिन में 910 को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है।

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि संक्रमितों में नेहरू नगर वासी 43 साल और पानीपत वासी 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। 819 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं, इनमें 598 आरटीपीसीआर अभी तक पानीपत में 3.49 लाख 563 के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 598 आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज चेन रिएक्शन) और 221 के रैपिड एंटीजन किट के शामिल हैं। अभी तक मिले 31 हजार 88 केसों में से 30 हजार 441 रिकवर हो चुके हैं। आठ केस एक्टिव हैं, इनमें से पांच होम आइसोलेशन और तीन अस्पतालों में भर्ती हैं।

अभी तक 639 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। सिविल सर्जन ने जिलावासियों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। 970 को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि शनिवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 374 को पहला, 110 को दूसरा टीका लगा। 45 साल या इससे अधिक आयु में 177 को वैक्सीन की पहली, 309 को दूसरी डोज लगाई गई। बता दें कि वैक्सीन का संकट बरकरार है, को-वैक्सीन की डोज खत्म है। नतीजा, बहुत कम लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी