योग में हर बीमारी का इलाज : निशा

जागरण संवाददाता, समालखा : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार व ग्राम पंचायत पट्टीकल्याणा के संयुक्त तत्वावधान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 01:21 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 01:21 AM (IST)
योग में हर बीमारी का इलाज : निशा
योग में हर बीमारी का इलाज : निशा

जागरण संवाददाता, समालखा : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार व ग्राम पंचायत पट्टीकल्याणा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय योगाभ्यास व खेलकूद कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में योग, कुश्ती, लंबी कूद, नींबू दौड़ कराई गई। विजेता प्रतिभागियों को महिला सरपंच निशा छौक्कर ने पुरस्कृत किया।

निशा छौक्कर ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। इसके लिए योग बहुत ही जरूरी है। इसलिए हमें सुबह व शाम को योगाभ्यास करना चाहिए। योग के अंदर हर बीमारी का इलाज छिपा है। जो हमारी प्राचीन संस्कृति का भी एक हिस्सा है। आचार्य रमेश ऋषि ने कहा कि योग के बारे में बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव ने योग को लेकर देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में जागृति लाने का काम किया। आज पूरे विश्व में योग फैल चुका है। इस मौके पर जय¨सह प्रधान, सुनील छौक्कर, कृष्ण शर्मा, मांगेराम, मदन लाल, ¨रकू, सतीश, कृष्ण पहलवान, कुलदीप पहलवान व सन्नी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी