परिवहन मंत्री ने वैसर गांव में ड्रेन नंबर-वन का किया उद्घाटन

मतलौडा में परिवहन, आवास एवं कारागार मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बृहस्पतिवार को वैसर गांव में करोड़ों रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:00 AM (IST)
परिवहन मंत्री ने वैसर गांव में ड्रेन नंबर-वन का किया उद्घाटन
परिवहन मंत्री ने वैसर गांव में ड्रेन नंबर-वन का किया उद्घाटन
संवाद सहयोगी, मतलौडा : परिवहन, आवास एवं कारागार मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बृहस्पतिवार को गांव वैसर में 175 लाख की लागत से बनी ड्रेन नंबर-एक का उद्घाटन किया। इसके साथ वैसर व अहर गांव में जनसभा कर 15 लाख रुपये बेगमपुर फिरनी, 10 लाख रुपये कल्याण पाना, 4 लाख रुपये तागड़ी चौपाल, 2 लाख वाल्मीकि चौपाल बनाने घोषणा की। उन्होंने जगत गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम निर्माण कि लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषण की। इनमें से 34 लाख रुपये इसी सप्ताह आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव अहर में उक्त अवधि के दौरान 1.86 करोड़ रुपये के कार्य कराए गए हैं। परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि ग्रामीण विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इन्हीं के चलते ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश ने देश और इज ऑफ डुईंग बिजनेस में उत्तरी भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जल स्त्रोतों के अनुकूल और कुशल प्रबंधन के लिए भी प्रदेश को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यही नहीं, अंतरजिला परिषद का गठन करने के मामले में भी हरियाणा प्रथम स्थान पर है। सीएम ने किसानों को फौरी तौर पर राहत प्रदान करते हुए पिछले सप्ताह ही ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रदेश में ऐसे 44 हजार केस लंबित हैं। इनमें से 29 हजार को ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द से जल्द दिए जाएंगे। वैसर ग्राम पंचायत सरपंच राजबीर, अहर सरपंच रामदिया और ब्लॉक समिति के चेयरमैन ऋषिपाल ने मंत्री कृष्णलाल पंवार को सम्मानित किया। गांव की ओर से सुरेंद्र कुमार ने परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार को स्मृति चिह्न और चदर ओढ़ाकर सम्मानित किया।
chat bot
आपका साथी