जमीन पर ट्रांसफार्मर, लोहे के खंभे..यहां दांव पर जिदगी

लोहे के खंभे व जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। आए दिन कोई न कोई बड़ी घटना हो जाती है। हालांकि उत्तर हरियाणा बिजली निगम सीएमडी के निर्देश पर लोहे के खंभे बदलने के साथ-साथ जमीन पर रखे ट्रांसफार्मरों के चारों ओर कंटीले तार लगाने थे लेकिन न तो खंभे बदले गए और न ही तार लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 08:17 AM (IST)
जमीन पर ट्रांसफार्मर, लोहे के खंभे..यहां दांव पर जिदगी
जमीन पर ट्रांसफार्मर, लोहे के खंभे..यहां दांव पर जिदगी

राजेंद्र फोर, पानीपत

लोहे के खंभे व जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। आए दिन कोई न कोई बड़ी घटना हो जाती है। हालांकि उत्तर हरियाणा बिजली निगम सीएमडी के निर्देश पर लोहे के खंभे बदलने के साथ-साथ जमीन पर रखे ट्रांसफार्मरों के चारों ओर कंटीले तार लगाने थे, लेकिन न तो खंभे बदले गए और न ही तार लगाए गए। वहीं बिजली निगम के अधिकारी सब कुछ जानकर भी कुछ नहीं कर रहे। ट्रांसफार्मरों को खंभों पर रखने की बजाय जमीन पर ही रखकर तार लगा दिए हैं। तार न होने के कारण बेसहारा पशु बरसात के सीजन में हादसों का शिकार होते रहते हैं। कोई सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जमीन पर रखे हैं ट्रांसफार्मर

शहर में कई ट्रांसफार्मर जमीन पर ही रखे हुए हैं। कुछ जमीन से बहुत ही कम ऊंचाई पर रखे गए हैं। इन ट्रांसफार्मरों से हादसा होने का हमेशा खतरा बना रहता है। ये हाल वहां पर है जहां लोगों लोगों का काफी आवागमन रहता है। कई बार तो जब ट्रांसफार्मर से आग की चिगारी निकलती है, तो आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हो जाते हैं। कहीं कोई हादसा न हो जाए। बरसात के मौसम में बढ़ जाती हैं मुश्किलें

माडल टाउन में ज्यादातर लोहे के खंभे लगे हुए हैं। इनमें से कुछ पर तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। उन्हीं पर बिजली के मीटर लगे हुए हैं जो टूटे हुए व जमीन के सहारे टिके हुए हैं। बरसात के मौसम में पानी भरने से आसपास में करंट भी आ जाता है। जिससे कोई भी हादसा होने की आशंका है।

chat bot
आपका साथी