यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे के मेगा ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित

अंबाला डिवीजन में मेगा ब्लॉक के चलते 3 ट्रेनें रद रहेंगी साथ ही कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन होगा। जानिए कहीं आप इस ट्रेन से सफर तो नहीं कर रहें।

By Ravi DhawanEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:05 PM (IST)
यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे के मेगा ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित
यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे के मेगा ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित

जेएनएन, अंबाला/पानीपत: रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अंबाला डिवीजन साढ़े आठ घंटे का मेगा ट्रैफिक सह पॉवर ब्लॉक लेने जा रहा है। ब्रिज नंबर 229 के आरसीसी बॉक्स के साथ किलोमीटर 186/ 2-4 पिलखनी-सरसावा स्टेशनों और बीआर नंबर 296-बी पर 261.112 पर 18 नवंबर (रविवार) को सहारनपुर-अंबाला कैंट सेक्शन पर यूपी और डीएन लाइनों पर अंबाला कैंट-दुखेरी स्टेशनों के बीच पॉवर ब्लॉक रहेगा। 

सीनियर डीसीएम प्रवीण गौर द्विवेदी ने बताया कि 18 नवंबर को ट्रेन संख्या 64502 अंबाला कैंट-सहारनपुर पैसेंजर, 12063 हरिद्वार-उना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस जेसीओ व 12064 उना हिमाचल-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस को 19 नवंबर को रद्द कर दिया जाएगा। 54542 अंबाला कैंट- मेरठ सिटी पास को 6.30 पूर्व-अंबाला कैंट में व ट्रेन नंबर 54531 अंबाला कैंट-कालका पैसेंजर 18 नवंबर को 8.30 बजे अंबाला कैंट में 120 मिनट वापस रखा जाएगा। जबकि 22424 अमृतसर- गोरखपुर 18 नवंबर को अंबाला डिवीजन में 60 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।

यह ट्रेनें आंशिक रूप से रहेगी रद 
ट्रेन संख्या 54304 कालका-दिल्ली पास जेसीओ को अंबाला कैंट-दिल्ली के बीच व 12054 अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस जेसीओ को अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच व 12053 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस को हरिद्वार- अंबाला कैंट के बीच व 14712 श्री गंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस को अंबाला कैंट-हरिद्वार के बीच व 14711 हरिद्वार-श्री गंगानगर एक्सप्रेस को हरिद्वार-अंबाला कैंट के बीच व 64513 सहारनपुर-नंगलडैम सहारनपुर-अंबाला कैंट के बीच व 54540 अंबाला कैंट-निजामुद्दीन पास को अंबाला कैंट-सहारनपुर के बीच व 54539 निजामुद्दीन-अंबाला कैंट पैसेंजर को सहारनपुर- अंबाला कैंट के बीच व 54541 मेरठ सिटी-अंबाला कैंट सहारनपुर को अंबाला कैंट के बीच व 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस को चंडीगढ़-सहारनपुर व ट्रेन संख्या 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रद्द रहेगी। 

इन गाडिय़ों के रूट रहेंगे डायवर्ट
ट्रेन संख्या 15209 सहारसा-अमृतसर एक्सप्रेस को मुरादाबाद-गाजियाबाद-दिल्ली-पानीपत-अंबाला कैंट व 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को मुरादाबाद-गाजियाबाद-दिल्ली-पानीपत-अंबाला कैंट के माध्यम से बदल दिया जाएगा। 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को मुरादाबाद-गाजियाबाद-दिल्ली-पानीपत-अंबाला कैंट को 16 नवंबर व 15210 अमृतसर-सहारसा एक्सप्रेस को अंबाला कैंट-पानीपत-दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद व 22552 जालंधर शहर-दरभंगा एक्सप्रैस को अंबाला कैंट-पानीपत-दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद के माध्यम से बदल दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी