आज जिले के 140 स्कूलों के विद्यार्थी देंगे नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा

शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए शुक्रवार को सरकारी व निजी स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा (एनएएस) ली जाएगी। जिले में 140 स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी उक्त परीक्षा देंगे। परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:13 PM (IST)
आज जिले के 140 स्कूलों के विद्यार्थी देंगे नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा
आज जिले के 140 स्कूलों के विद्यार्थी देंगे नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा

जागरण संवाददाता, पानीपत : शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए शुक्रवार को सरकारी व निजी स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा (एनएएस) ली जाएगी। जिले में 140 स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी उक्त परीक्षा देंगे। परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी होगी। शिक्षा स्तर जांचने के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। सरकारी स्कूलों, सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सीखने की क्षमता के आंकलन के लिए परीक्षा होगी। यह सर्वे पूरे भारत में एक साथ होगा।

एपीसी रूपेंद्र पूनिया ने बताया कि उक्त परीक्षा को लेकर जिले से 140 स्कूलों का चयन किया गया है। सर्वे परीक्षा में कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिले के सभी स्कूलों में परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। आंकलन परीक्षा को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा प्रश्न प्रत्र भेजे जाएंगे। विद्यार्थी का हो सकेगा आकलन

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा नेशनल लेवल पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस सर्वे का उद्देश्य सभी प्रदेशों के सरकारी स्कूलों सहित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर का आंकलन करना है। इसी के आधार पर भविष्य में स्कूलों और शिक्षकों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक नीतियां व कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। यूडायस के तहत हुआ चयन

एपीसी ने बताया कि परीक्षा को लेकर स्कूलों का चयन यूडायस 2019-20 के तहत किया गया है। सर्वेक्षण को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला शिक्षा अधीक्षकों को प्रत्येक स्कूलों के लिए एक-एक पर्यवेक्षक, क्षेत्र अन्वेषक का चयन किया गया। शिक्षा विभाग जिले के रैंडम स्कूलों में कक्षा तीसरी और पांचवीं के विद्यार्थियों की हिदी, गणित और ईवीएस, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों कीं सामाजिक और विज्ञान, हिदी और गणित तथा दसवीं के विद्यार्थियों कीं सामाजिक, विज्ञान, हिदी, गणित तथा अंग्रेजी विषय की परीक्षा लेगा। ये रहेगा परीक्षा शेड्यूल

--परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण 7:30 बजे से 8:30 बजे अधिकारी करेंगे।

--विद्यार्थियों का चयन पर्यवेक्षक की सहायता से 8:30 बजे से 9:30 बजे तक किया जाएगा।

--पुस्तिका वितरण 10:20 से 10:30 बजे तक होगा।

--परीक्षा शुरू होगी 10:30 बजे से होगी।

--तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 10:30 से 12:00 बजे तक होगी। जोकि 90 मिनट की होगी।

--आठवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 10:30 से 12:30 बजे तक होगी। जोकि 120 मिनट की होगी।

chat bot
आपका साथी