आज 21 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन-स्लाट चुनना जरूरी

कोरोना वैक्सीनेशन ²ष्टि से सितंबर का पहला दिन कुछ फीका रहा है। एक अगस्त को जहां 4516 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था। बुधवार को मात्रा 2160 लोगों को टीका लगा है। वीरवार को 21 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 07:50 AM (IST)
आज 21 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन-स्लाट चुनना जरूरी
आज 21 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन, रजिस्ट्रेशन-स्लाट चुनना जरूरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन ²ष्टि से सितंबर का पहला दिन कुछ फीका रहा है। एक अगस्त को जहां 4516 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था। बुधवार को मात्रा 2160 लोगों को टीका लगा है। वीरवार को 21 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। कोविन एप या वाट्स एप पर रजिस्ट्रेशन कर, स्लाट चुनना जरूरी है।

कोरोना वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1155 ने पहली, 413 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 साल और इससे अधिक आयु वर्ग में 398 को पहली,193 को दूसरी डोज लगी। 16 जनवरी से अब तक 6.19 लाख 972 डोज खर्च हो चुकी हैं। 4.75 लाख 58 लाभार्थियों को पहली व 1.44 लाख 914 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

उधर, बुधवार को कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला, न कोई रिकवर हुआ। अब तक मिले 31 हजार 100 पाजिटिव में से 30 हजार 459 रिकवर हो चुके हैं। एक केस एक्टिव है, 642 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आज यहां टीकाकरण

सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा, सब सेंटर दिवाना, राजकीय स्कूल आजादनगर, गुरुद्वारा कच्चा कैंप, गुरुद्वारा सावन पार्क, इसराना पीएचसी, जांगड़ा धर्मशाला राजनगर, मांडी पीएससी, पट्टी कल्याणा पीएचसी, राधा स्वामी सत्संग भवन पानीपत, ऋषिकुल स्कूल विद्यानंद कालोनी, सैनी धर्मशाला मुखीजा कालोनी, सेवा भारती स्कूल शास्त्री कालोनी, सिवाह पीएचसी, सब सेंटर बापौली, सब सेंटर राकसेड़ा, सेक्टर-12 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर-25 शहरी स्वास्थ्य केंद्र।

chat bot
आपका साथी