पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बिजली पानी को बचाना जरूरी

बिजली वितरण निगम के सहायक अभियंता राय सिंह ने कहा कि बिजली पानी की बचाना समय की जरूरत है। बिजली बचाने के लिए एसी 25 के तापमान पर चलाएं नहाने के दौरान बाल्टी भरकर नहाएं आसपास पेड़ पौधे लगाएं। घरों में खिड़की और रोशनदान जरूर लगाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:51 PM (IST)
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बिजली पानी को बचाना जरूरी
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बिजली पानी को बचाना जरूरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिजली वितरण निगम के सहायक अभियंता राय सिंह ने कहा कि बिजली पानी की बचाना समय की जरूरत है। बिजली बचाने के लिए एसी 25 के तापमान पर चलाएं, नहाने के दौरान बाल्टी भरकर नहाएं, आसपास पेड़ पौधे लगाएं। घरों में खिड़की और रोशनदान जरूर लगाएं। राय सिंह मुख्य वक्ता के रुप में जेसीआइ सामाजिक संगठन द्वारा एक निजी होटल में आयोजित बिजली पानी बचाओ विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। क्लब के प्रधान महावीर गोयल ने कहा कि पानीपत में 1.70 लाख घर दुकानें फैक्टरी है। एक-एक यूनिट यदि सभी बचाने का प्रयास करें तो यह देश की सबसे बढ़ी सेवा होगी साथ पर्यावरण का बचाओ होगा। कार्यक्रम में जेपी शर्मा, ईश्वर गर्ग, अजय शर्मा, कुलभूषण नारंग, वेद मित्तल, जय लाल पांडे, विशाल सहगल, अनिल शर्मा, राजकुमार, प्रवीण गोयल, नरेश गोयल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी