दुबई में बैठे ठग बजिद्र 21 फर्जी फर्म के खाते खुलवाकर कर रहा था ठगी

आनलाइन गेमिग नेटवर्क के जरिये 500 करोड़ रुपये की ठगी का मास्टरमाइंड डाडोला का बजिद्र दुबई में बैठा है। वहीं से गिरोह को चला रहा है। इस गिरोह ने भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों के लोगों के साथ ठगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 09:02 AM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 09:02 AM (IST)
दुबई में बैठे ठग बजिद्र 21 फर्जी फर्म के खाते खुलवाकर कर रहा था ठगी
दुबई में बैठे ठग बजिद्र 21 फर्जी फर्म के खाते खुलवाकर कर रहा था ठगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : आनलाइन गेमिग नेटवर्क के जरिये 500 करोड़ रुपये की ठगी का मास्टरमाइंड डाडोला का बजिद्र दुबई में बैठा है। वहीं से गिरोह को चला रहा है। इस गिरोह ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों के लोगों के साथ ठगी की है।

पुलिस के मुताबिक उसने अपने भाई व गुर्गों के जरिये देश में अलग-अलग जगह 21 फर्जी फर्म बनवा रखी हैं। इनके जरिये ठगी का धंधा कर रहा था। पानीपत में चार फर्जी खातों की भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि किन अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से खातों को खोला गया है। इनमें कितने लाख रुपयों का लेनदेन हुआ है। इन फर्मों से हुआ रुपयों का लेन-देन

पुलिस के अनुसार बजिद्र ने देश के विभिन्न शहरों में फर्जी फर्म के जरिये लेन-देन किया है। इनमें डिफर इनफोटेक, क्रोक्स एक्स, गलोटेक्स, निर्मल, यूथिकिग टेक, लक्ष्मी ट्रेडिग, जय हनुमान टूर एंड ट्रैवल, बेनीवाल इलेक, मोहित कुमार, कलिका कनका शामिल हैं। इसके अलावा एसएम इंटरप्राजिज, शशिकला एम, एमआर रेज मोहम्मद निलगर, निजामुदीन, वीरजी, अशोक इलेक्ट्रिनाक्स, शिव शंकर इंडस्ट्रियल, सीर गनपति इंडस्ट्रिज, वरधा विनायक टेक्स, अनुराधा फर्म के माध्यम से रुपयों की लेनदेन हुआ है। सभी फर्मों में 69.34 करोड़ रुपये का लेन देन हुआ है। आरोपितों को जेल भेजा

गाजियाबाद साइबर सेल ने दुबई से आनलाइन गेमिग कर ठगी करने के मास्टमाइंड डाडोला के बजिद्र के भाई सुमित कुमार, साईं कालोनी के गोरिदर, बहरामपुर के सुभाष सिंह शांति कालोनी के प्रदीप मान, हिसार के बरवाला के निखिल उर्फ मोनू व साहिल और मोहाली डेराबस्सी के हरविद्र को गिरफ्तार किया था। सातों आरोपितों को जेल भेजा दिया गया है। यह है मामला

गाजियाबाद में 10 लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके साथ मैसेज भेजकर ठगों आनलाइन लूडो, तीन पत्ती, रमी, फुटबाल व क्रिकेट समेत कई गेम खिलाते और ठगी कर ली गई। पुलिस ने दो मामले दर्ज किए। इसके बाद साइबर सेल ने सरगना बजिद्र के भाई सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी