पानीपत में 3721 को लगा कोरोना से बचाव का टीका

मंगलवार को सुबह नौ से शाम चार बजे तक 3076 ने पहली 645 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल आयु वर्ग के 2257 लाभार्थियों ने टीका लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:16 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:16 AM (IST)
पानीपत में 3721 को लगा कोरोना से बचाव का टीका
पानीपत में 3721 को लगा कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में 1.8 लाख से अधिक लाभार्थी कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा चुके हैं। मंगलवार को भी 25 केंद्रों में 3721 लोगों को टीका लगाया गया। सुखद पहलू यह कि 2500 का लक्ष्य था, 1221 अधिक लाभार्थी डोज लगवाने पहुंचे।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ से शाम चार बजे तक 3076 ने पहली, 645 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल आयु वर्ग के 2257 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। इनमें दूसरी डोज लगवाने वाले 179 लोग शामिल हैं। सीनियर सिटीजन वर्ग में 1406 ने वैक्सीन की डोज लगवाई। 40 हेल्थ,18 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी वैक्सीनेशन कराया है। डा. पासी के मुताबिक बुधवार को रूटीन वैक्सीनेशन दिवस है। इस कारण सिविल अस्पताल सहित चुनिदा स्थानों पर ही वैक्सीनेशन होगा। कोविशील्ड की नहीं मिली डोज

स्टेट वेयर हाउस से कोविशील्ड की 20 हजार डोज मिलनी थी। मंगलवार की देर सायं तक नहीं मिली हैं। डा. पासी के मुताबिक बुधवार को डोज नहीं मिली तो इस वैक्सीन का टीका वीरवार को नहीं लगेगा। उधर, को-वैक्सीन की डोज भी दूसरे टीके के रूप में ही दी जा रही है। ऐसे चला टीकाकरण कार्य

16 से 22 जनवरी 1046

23 से 29 जनवरी 1886

30 जनवरी से पांच फरवरी 566

06 से 12 फरवरी 2518

13 से 19 फरवरी 461

20 से 26 फरवरी 1359

27 फरवरी से 05 मार्च 813

06 से 12 मार्च 4889

13 से 19 मार्च 10076

20 से 26 मार्च 16432

27 मार्च से दो अप्रैल 14496

03 से 09 अप्रैल 15609

10 से 16 अप्रैल 22660

17 से 20 अप्रैल 7334

टीकाकरण में पुरुष आगे

54268 पुरुषों ने लगवाई डोज

46699 महिलाओं को लगी डोज

12 अन्य ने भी लगवाया टीका

chat bot
आपका साथी