द्रोणाचार्य शूटिग एकेडमी के तीन शूटरों ने जीते चार पदक

कोसकी शूटिग चैंपियनशिप में पानीपत की द्रोणाचार्य शूटिग एकेडमी के तीन शूटरों ने चार पदक जीते। यह प्रतियोगिता करनाल में तीन से सात सितंबर तक हुई। विजेताओं शूटरों का एकेडमी पहुंचने पर स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 07:00 AM (IST)
द्रोणाचार्य शूटिग एकेडमी के तीन शूटरों ने जीते चार पदक
द्रोणाचार्य शूटिग एकेडमी के तीन शूटरों ने जीते चार पदक

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोसकी शूटिग चैंपियनशिप में पानीपत की द्रोणाचार्य शूटिग एकेडमी के तीन शूटरों ने चार पदक जीते। यह प्रतियोगिता करनाल में तीन से सात सितंबर तक हुई। विजेताओं शूटरों का एकेडमी पहुंचने पर स्वागत किया गया। एकेडमी के संचालक जसवीर सिंह ने बताया कि सीनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में अनु वत्स ने 600 में से 574 का स्कोर कर रजत पदक जीता। जूनियर वर्ग में रजनी ने रजत पदक जीता। इसी तरह से सब जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में वंश मान ने स्वर्ण कांस्य पदक जीता। कोच प्रियंका ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी