जूप में लिए थे सैंपल, खाद्य तेल के तीन नमूने फेल

अचार-सिरका की पैकिग में भी गड़बड़ी जागरण संवाददाता पानीपत सीएम फ्लाइंग दस्ता ने जून में ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:07 PM (IST)
जूप में लिए थे सैंपल, खाद्य तेल के तीन नमूने फेल
जूप में लिए थे सैंपल, खाद्य तेल के तीन नमूने फेल

अचार-सिरका की पैकिग में भी गड़बड़ी

जागरण संवाददाता, पानीपत : सीएम फ्लाइंग दस्ता ने जून में एजेएमडी एग्रो फूड कंपनी से खाद्य तेल के नमूने लिए थे। तीन सैंपल फेल और तीन मिस ब्रांडेड (पैकिग के रैपर पर मानकों अनुरूप जानकारी न होना) मिले हैं। अचार फैक्ट्री से सैंपल लिए थे, दो मिस ब्रांडेड मिले हैं।

जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 23 जून को आठ मरला चौकी के नजदीक स्थित एजेएमडी एग्रो फूड कंपनी में छापा मारा था। यहां से खाद्य तेल के सात सैंपल लिए थे। इनमें से मात्र एक सैंपल पास आया है। तीन मिस ब्रांडेड और तीन फेल मिले हैं। 29 जून को राजीव कालोनी, वीर भवन चुंगी के पास स्थित पूजा फूड प्रोडक्ट से अचार, मुरब्बा, खाद्य तेल व मसालों के 11 नमूने लिए थे। इनमें से अचार का एक और सिरका का एक सैंपल की रिपोर्ट मिस ब्रांडेड आई है।

अभिहित अधिकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है ताकि वे अपना पक्ष रख सकें। इसके बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

सात केसों में 70 हजार जुर्माना

एडीसी कोर्ट ने खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल आने पर सात केसों में दोषियों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सैंपल कालातंर में गांव पसीना से लिए गए थे।

मिलावटी खाद्य तेल सेवन से नुकसान

-किडनी के साफ्ट टिश्यू डैमेज होने लगते हैं।

-किडनी में पथरी बनने की शिकायत रहती है।

-रसायन मिला होने से दिल व आंत को नुकसान।

-गर्भस्थ शिशु का जीवन खतरे में पड़ सकता है।

-बच्चों का मानसिक विकास प्रभावित होता है।

-अमाशय किडनी के कैंसर का भी खतरा।

chat bot
आपका साथी